Ballia News: बलिया पुलिस ने चोरी की तीन बाइक के साथ तीन चोरों को किया गिरफ्तार, गिरफ्तार युवकों ने बताई ये सच्चाई

बांसडीह, बलिया। बांसडीह कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चोरी की बाइक बेचने की योजना बना रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने दक्षिण टोला स्थित जितेंद्र गोड़ के डेरा के पास से गिरफ्तार कर लिया.

बांसडीह, बलिया। बांसडीह कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चोरी की बाइक बेचने की योजना बना रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने दक्षिण टोला स्थित जितेंद्र गोड़ के डेरा के पास से गिरफ्तार कर लिया. उनके कब्जे से चोरी की तीन बाइकें भी बरामद की गईं। वहीं, एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला.

बरामद चोरी की बाइकों में सुपर स्प्लेंडर नंबर प्लेट यूपी 70K 6302, जिसका चेसिस नं. MBLJAK033H9K37 जिसके सामने तीन नंबर लिखे हुए हैं। दूसरी सुपर स्प्लेंडर का रंग काला और कोई नंबर प्लेट नहीं है, जिसका चेसिस नं. MBLJA05EKD9A और अगले पांच अंक हटा दिए गए हैं। वहीं, तीसरी बाइक TVS स्पोर्ट्स कलर व्हाइट रजिस्ट्रेशन नंबर है। BR2K1703 लगा है, जिसका चेसिस नं. MD625MF53F3F40868.

यह भी पढ़े - बलिया : पोखरे में समा गई हंसती-खेलती जिन्दगी, परिवार में मचा कोहराम

गिरफ्तार आरोपियों में रोहित राजभर पुत्र मोतीलाल राजभर (निवासी पश्चिम टोला), राकेश पासवान पुत्र चंद्रदेव पासवान (निवासी शिवरात्रि पोखरा) और राजू राजभर पुत्र उमाशंकर राजभर (निवासी शिवरात्रि पोखरा) शामिल हैं। वहीं, पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे मोटर साइकिलें चुराकर उनकी नंबर प्लेट बदलकर चेचिस नंबर लगा देते हैं। वे इसके साथ छेड़छाड़ करते हैं और इसे औने-पौने दाम पर बेच देते हैं।

बरामद तीनों मोटरसाइकिलें चोरी की हैं। बताया कि फरार अभियुक्त का नाम जीतेन्द्र गोड़ पुत्र खूबलाल गोड़ (निवासी दक्षिण टोला कस्बा, थाना बांसडीह) है। इस मामले पर कोतवाल योगेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि बरामदगी के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 41, 411, 413, 414, 420, 467, 468, 471 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए न्यायालय चालान कर दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अरूण कुमार सिंह, हेड कां. रितेश सिंह एंड कंपनी के शहबाज शामिल थे.

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
मऊ : प्रबंधक और तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक की मिली भगत से जिले के माध्यमिक विद्यालयों में पिछले एक वर्षों...
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत 
महिमा फिजियोथेरेपी क्लीनिक में मरीजों को दी जा रही फिजियोथेरेपी की बेहतर सुविधा
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software