- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: ध्यान दें प्रिंसिपल! बलिया BSA ने आपको यह जिम्मेदारी दी है
Ballia News: ध्यान दें प्रिंसिपल! बलिया BSA ने आपको यह जिम्मेदारी दी है
Ballia News: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) मनीष कुमार सिंह ने जिले के सभी प्रधानाध्यापकों (प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय) को पत्र लिखकर विद्यालयों में उपलब्ध शिक्षण सामग्री का उपयोग करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं.
Ballia News: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) मनीष कुमार सिंह ने जिले के सभी प्रधानाध्यापकों (प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय) को पत्र लिखकर विद्यालयों में उपलब्ध शिक्षण सामग्री का उपयोग करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं. बीएसए ने कहा है कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ का जिले का दौरा 15 जुलाई 2023 को होना निश्चित है। बीएसए ने सभी प्रधानाध्यापकों को कार्य पूरा कराने की जिम्मेदारी सौंपते हुए निर्देशित किया है कि प्रथम प्राथमिकता के आधार पर कार्य पूरा कराया जाए। विद्यालयों में उपलब्ध सामग्री का शत प्रतिशत उपयोग करना सुनिश्चित करें। बीएसए ने निर्देश दिया है कि दिए गए सभी बिन्दुवार कार्य आज (6 जुलाई 2023) पूर्ण कर उसकी रिपोर्ट खण्ड शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के समय उपरोक्त कोई भी कमी पाये जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
2-शिक्षक संकुल एवं प्राचार्यों की बैठकों में शत-प्रतिशत भागीदारी।
3- विद्यालयों में उपलब्ध विज्ञान किट, गणित किट एवं अन्य शैक्षणिक सामग्री का विद्यालय में उपयोग करना।
4-पुस्तकालय एवं वाचनालय का विकास।
5- कुशल भारत मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत 22 समूह कार्यक्रमों के अनुसार कक्षा 1 से 3 तक शिक्षण कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रेरित करना एवं सहयोग प्रदान करना।
6- विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षकों से दीक्षा एप का उपयोग एवं प्रशिक्षण, ऋत एलान निपुण लक्ष्य डाउनलोड करवाना एवं शिक्षण कार्य में उपयोग करना।
7- विद्यालयों में हमारे शिक्षक मण्डल के फ्लेक्स बोर्ड की स्थापना एवं लक्ष्य पूर्ण करना।
8- विद्यालय में नामांकित बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षण प्रशिक्षण प्रदान करना।
9- प्रत्येक विद्यालय में शिक्षक मार्गदर्शिका एवं निर्देशिका का प्रयोग, विद्यार्थियों का नियमित मूल्यांकन एवं विद्यार्थियों की दक्षताओं को मास्टर टेबल में अंकित किया जाये।
10- विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों की 10-100% उपस्थिति।