- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News : अवैध रूप से बनाए गए मकानों को प्रशासन ने किया जमींदोज
Ballia News : अवैध रूप से बनाए गए मकानों को प्रशासन ने किया जमींदोज
हाईकोर्ट के आदेश पर प्रशासनिक अधिकारियों ने की कार्रवाई
हाईकोर्ट के आदेश पर भीमपुरा थाने के गौरा ग्राम पंचायत में भीटे पर अवैध रूप से बनाए गए चार मकानों को उपजिलाधिकारी द्वारा जमीदोंज कर कब्जा मुक्त कराया गया।
Ballia News : हाईकोर्ट के आदेश पर भीमपुरा थाने के गौरा ग्राम पंचायत में भीटे पर अवैध रूप से बनाए गए चार मकानों को उपजिलाधिकारी द्वारा जमीदोंज कर कब्जा मुक्त कराया गया। प्रशासन के अनुसार अवैध रूप से कब्जा कर बनाए गए चारों मकान सगे भाइयों के थे। जिनको ध्वस्त कर दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान भीमपुरा व नगरा पुलिस के साथ तहसीलदार और लेखपालों की टीमें शामिल रहीं।
बताया गया कि बेल्थरारोड तहसील के गौरा गांव में आराजी न0 111 में भीटे की जमीन पर अबैध कब्जे को लेकर 2010 में तहसील न्यायालय में वाद दाखिल किया गया था। जिसके चलते इस मामले में तहसीलदार न्यायालय द्वारा बेदखली का आदेश दिया गया था। इसके बाद गांव के ही वादी श्रीकांत शर्मा द्वारा उच्च न्यायालय में भीटे पर बने सदलू, खरभान, धन्नजय व रमेश प्रजापति पुत्रगण भानू के मकान को गिराने की अपील की गई थी। उच्च न्यायालय ने मामले में सात फरवरी 2024 से पूर्व के अवैध कब्जे को गिराकर उनकी रिपोर्ट मांगी थी। जिसके तहत एसडीएम बेल्थरारोड एआर फारुखी, तहसीलदार पंकज शाही ने प्रतिवादी को मकान खाली करके स्वयं गिराने की नोटिस दिया था।
खुद ही ढहाया अपना मकान
जानकारी के अनुसार तहसील से नोटिस जारी होने के बाद प्रतिवादी ने घर से सामान निकालकर उसे खाली कर दिया था। जिसके बाद दिए गए समय पर एसडीएम, तहसीलदार और भीमपुरा नगरा पुलिस के साथ पहुंचे, तो देखा कि सदलू आदि का परिवार खेत में तिरपाल डालकर अपना सारा सामान रखे हुए थे। यह देखकर अधिकारी द्वारा उनको जेसीबी उपलब्ध कराकर कहा गया, कि आप खुद ही अपना घर अपने हिसाब से दो दिन में गिरा लो। ताकि ईंट आदि कामयाब हो जाएं। अन्यथा हमको गिरवाना पड़ेगा। सदलू आदि ने जेसीबी से अपना मकान खुद ही गिराना शुरू कर दिया।