Ballia News : सरकारी नौकरी के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र बांटने वाले 6 गिरफ्तार, पूछताछ में खुले कई चौकान्ने वाले राज

Ballia News : पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली बलिया व साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने सरकारी नौकरी का लालच देकर फर्जी नियुक्ति पत्र (Appointment letter) व फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले गिरोह के 06 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चार मोबाईल, एक रजिस्टर, तीन प्रति कन्डीडेट की सूची, चार एप्वाइंटमेन्ट लेटर, 10 कन्डिडेट को सूचित की गयी प्रति की छायाप्रति, 55 फर्जी नियुक्ति पत्र, दो लैपटाप क्रमश: डेल व लेनेवो कम्पनी बरामद हुआ है।

अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि 28 अगस्त 2023 को कोतवाली के निरीक्षक ओमप्रकाश यादव मय हमराह व प्रभारी साइबर सेल संजय शुक्ल मय हमराह की संयुक्त पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सरकारी नौकरी का लालच देकर कूटरचना करके फर्जी नियुक्ति पत्र/एप्वाइन्टमेन्ट लेटर व फर्जी दस्तावेज को तैयार करने वाले जलाल अहमद पुत्र स्व. मोबीन अहमद,  जुनैद अहमद पुत्र समसेर साह व हिमांशु बरनवाल पुत्र दिलीप बरनवाल (निवासीगण : रतसड, थाना गडवार,  बलिया) को बस स्टैण्ड बलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। 

यह भी पढ़े - लखनऊ में करें सिद्धिविनायक के दर्शन, बप्पा के भक्तों का हुआ 10 करोड़ का बीमा

तलाशी में अभियुक्त जलाल अहमद के पास से प्लास्टिक के थैले से एक उपस्थिति रजिस्टर, एप्वाइंटमेन्ट लेटर, 3 कन्डीडेट की लिस्ट, 10 कन्डीडेट को सूचित की प्रति लिस्ट की छाया प्रति बरामद हुई। अभियुक्त हिमांशु बरनवाल के पास से प्लास्टिक के कवर में 02 ज्वाइनिंग लेटर बरामद हुआ, जो अजीत कुमार रजेशन बार एसोसियन इलाहाबाद सिकन्दरपुर (न्यायालय) व सभ्या गुप्ता रजेशन बार एसोसियन इलाहाबाद सिकन्दरपुर (न्यायालय ) को जारी किया गया है। इस पर अशोक कुमार सप्तम जिला न्यायाधीश बलिया का हस्ताक्षर, दिनांक 07.08.2023 व हाइकोर्ट की मोहर अंकित है। 

पकडे गये तीनों अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोगो का एक संगठित गिरोह है, जो कूटरचना करके  फर्जी नियुक्ति पत्र/एप्वाइन्टमेन्ट लेटर और कई फर्जी दस्तावेज को तैयार करते है। हम लोगो का यही पेशा है। इसी से हम लोगो ने काफी धन अर्जन किया है। हम लोगो के गिरोह में निहाल सिंह पुत्र कदम राम (निवासी रामपुर थाना कोतवाली, बलिया), हातिम उर्फ अब्दुल रहमान पुत्र मो. आरिफ खान (निवासी विशुनीपुर सब्जी मार्केट थाना कोतवाली, बलिया) व सिरादुद्दीन उर्फ बंटी पुत्र समसुद्दीन अंसारी (निवासी विशुनीपुर थाना कोतवाली, बलिया) भी शामिल हैं।

हम लोग सरकारी नौकरी का लालच देकर बेराजगारों की मजबूरी का फायदा उठाकर नौकरी दिलाने के नाम पर प्रति कन्डीडेट से एक लाख रुपया लेते हैं। इसमें से प्रति कन्डीडेट 40 हजार रुपया हातिम उर्फ अब्दुल रहमान व निहाल को देते है। बाकी 60 हजार रुपया हम तीनो लोग आपस में बाट लेते है। हातिम व निहाल हम लोगो को फर्जी नियुक्ती पत्र/एप्वाइन्टमेन्ट लेटर बनाकर देते है। हम लोग कन्डीडेट को नियुक्ति पत्र, एप्वाइन्टमेन्ट लेटर  दे देते है। अजीत व सभ्या का जारी लेटर आप लोगो ने बरामद किया है, जो कि फर्जी है। इसी तरह का लेटर प्रियंका गुप्ता पत्नी अमित गुप्ता (निवासी मेवली थाना पकडी, बलिया) को भी दिया गया है। 

अभियुक्तों की सहायता से पुलिस टीम ने गिरोह में शामिल हातिम, सिराजुद्दीन उर्फ बन्टी तथा निहाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में हातिम उर्फ अब्दुल रहमान के पास से एक मोबाईल में जिला न्यायाधीश बलिया का पत्र व एप्वाइंटमेन्ट लेटर एवं काफी संख्या में कन्डीडेट लिस्ट पाया गया, जिनका स्क्रीनशाट लिया गया। वहीं, प्लास्टिक के कवर में 53 ज्वाइनिग लेटर अलग-अलग कन्डीडेट के नाम से बरामद हुआ, जिस पर अशोक कुमार सप्तम जिला न्यायाधीश बलिया का हस्ताक्षर दिनांक 07.08.2023 व हाईकोर्ट इलाहाबाद की मोहर अंकित पाया गया।

सिरादुद्दीन उर्फ बंटी के पास से एक लैपटाप लिनेवा कम्पनी का पाया गया, जिसमें 3 फोल्डर में अलग-अलग कन्डीडेट के नियुक्ति पत्र पीडीएफ फाईल में मौजूद मिला। नियुक्ति पत्र की मूल कापी कोरल ड्रा साफ्टवेयर में पाई गयी, जबकि निहाल सिंह के पास से एक डेल कंपनी का लैपटाप बरामद हुआ। अभियुक्त हातिम ने पूछताछ में बताया कि मैं और निहाल कचहरी में एडहाक पर नौकरी करते है। इसी का फायदा उठाकर हम लोगों ने यहां से जिला जज बलिया का हस्ताक्षर प्राप्त कर उसे अपने मोबाईल में लेकर सिराजुद्दीन को देकर फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार करवाते हैं। इनके खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि व 66सी आईटी एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक संजय शुक्ला प्रभारी साइबर सेल, थाना कोतवाली निरीक्षक अपराध ओमप्रकाश यादव, उप निरीक्षक हितेश कुमार, चन्द्रप्रकाश कश्यप, कां. अमरनाथ मिश्रा साइबर सेल, रोहित यादव (थाना कोतवाली), कां. शशिभूषण (थाना कोतवाली) व कां. अभय प्रताप (थाना कोतवाली) शामिल है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

झारखंड के वकीलों के साथ धोख़ाधड़ी कर रही राज्य सरकार : सुधीर श्रीवास्तव झारखंड के वकीलों के साथ धोख़ाधड़ी कर रही राज्य सरकार : सुधीर श्रीवास्तव
रांची। भाजपा विधि प्रकोष्ठ की एक आपात बैठक शनिवार को सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन में हुई जिसकी अध्यक्षता प्रदेश संयोजक...
Building Collapes in Lucknow: लखनऊ में 3 मंजिला इमारत गिरी, 5 की मौत, 24 लोगों का अस्पताल में चल रहा इलाज
हरदोई: भाभी के साथ घर से निकला था युवक, खेत में मिला शव, महिला भी लापता
एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software