- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia NEET Results: बलिया के किसान का दूसरा बेटा भी बनेगा डॉक्टर, चर्चा जोरों पर है
Ballia NEET Results: बलिया के किसान का दूसरा बेटा भी बनेगा डॉक्टर, चर्चा जोरों पर है
बलिया : जिले के सिकंदरपुर क्षेत्र के भोरछपरा (जेठवाड़ा) निवासी प्रभुनाथ यादव के पुत्र आदित्य यादव ने नीट परीक्षा में 665 अंक लाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है.
बलिया : जिले के सिकंदरपुर क्षेत्र के भोरछपरा (जेठवाड़ा) निवासी प्रभुनाथ यादव के पुत्र आदित्य यादव ने नीट परीक्षा में 665 अंक लाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. आदित्य की अखिल भारतीय रैंकिंग 3756 है। प्रारंभिक शिक्षा भोरछपरा जेठवार प्राथमिक विद्यालय से करने के बाद हाईस्कूल और इंटरमीडिएट यूपी बोर्ड से किया।
आयुष पांडेय ने भी हासिल की कामयाबी
NEET UG-2023 परीक्षा के नतीजे ने आयुष पांडेय को बड़ी खुशी दी है। आयुष ने 720 में से 681 अंक लाकर परिवार का नाम रोशन किया है। आयुष की सफलता से हर तरफ खुशी का माहौल है।
बलिया शहर के रहने वाले बिनोद पांडेय का पुत्र आयुष शुरू से ही मेधावी छात्र है. 10वीं की परीक्षा 98 फीसदी और 12वीं की परीक्षा 98.75 फीसदी अंकों से पास करने वाले आयुष ने नीट यूजी-2023 की परीक्षा में ऑल इंडिया 1485वीं रैंक हासिल की है। आयुष एक बहन और दो भाइयों में सबसे छोटा है। आयुष की बड़ी बहन आकांक्षा इंजीनियरिंग कर रही हैं, जबकि बड़े भाई आशुतोष ने इसी साल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है। नीट यूजी-2023 में सफलता से आयुष बेहद खुश हैं।