बलिया : फंदे पर लटका मिला विवाहिता का शव पांच साल पहले हुई थी लव मैरिज

बांसडीह, बलिया। संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का शव फंदे पर लटका मिला तो कोहराम मच गया।

बांसडीह, बलिया। संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का शव फंदे पर लटका मिला तो कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही अंचल अधिकारी एसएन वैश्य व कोतवाल योगेंद्र प्रसाद सिंह मौके पर पहुंचे। महिला ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया? इसके साथ ही पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है। वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

वार्ड नं. बांसडीह पांडेय के पोखरा में स्थित है। 12 वर्षीय मनीष गोंड और कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी निशा एक-दूसरे से बेइंतहा प्यार करते थे। लेकिन अंतर्जातीय होने के कारण परिजन शादी के लिए तैयार नहीं थे। बावजूद इसके दोनों ने साल 2018 में शादी कर ली। मनीष हरिद्वार स्थित एक निजी कंपनी में काम करता है। वहीं, लेकिन निशा भी रहती थी। दोनों के तीन मासूम बच्चे हैं।

यह भी पढ़े - बलिया के इस गांव में हुआ चोर-चोर का शोर, ग्रामीणों ने किया घेराबंदी ; फिर...

इधर, मनीष कुछ दिन पहले अपनी पत्नी निशा व बच्चों को लेकर अपने घर पहुंचा था. मनीष हरिद्वार में ही है। घर में अपने बच्चों और ससुराल के साथ रह रही निशा ने सोमवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर में फंदा बनाकर मौत को गले लगा लिया. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त निशा की दुकान पर सांसें थम चुकी थीं, जबकि उसका ससुर भट्ठे पर काम करने गया हुआ था.

निशा का शव फंदे पर लटका देख मोहल्ले में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। निशा के माता-पिता उस पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। हालांकि पुलिस को अभी तक शिकायत नहीं मिली है। कोतवाल योगेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होगा। पुलिस अपने स्तर से हर पहलू की जांच कर रही है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software