बलिया: दोस्ती की आड़ में परिवार में बनाई पैठ, लड़की को लेकर हुआ फरार

बलिया: नरही थाना क्षेत्र के एक गांव में बिहार के बक्सर का युवक शादी का झांसा देकर एक लड़की को लेकर भाग गया.

बलिया: नरही थाना क्षेत्र के एक गांव में बिहार के बक्सर का युवक शादी का झांसा देकर एक लड़की को लेकर भाग गया. पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस ने बताया कि बक्सर के पंडितपुरा गांव निवासी दीपक पंडित की दोस्ती थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से थी. वह हमेशा बिजनेस के सिलसिले में घर आता था। वह परिवार के सदस्य जैसा बन गया था. इसी बीच उसकी दोस्ती अपने दोस्त की बहन से हो गयी. पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि सोमवार को घर पर कोई नहीं था, इसी दौरान दीपक घर आया और दोस्ती की परवाह न करते हुए बहन को शादी का झांसा देकर ले गया.

यह भी पढ़े - बलिया : मुझे पकड़कर बैंक मैनेजर करने लगा छेड़खानी, शोर मचाया तो गाल पर जड़ा दो थप्पड़ ; मैं रोकर रूम से निकल गई

वह घर में रखी नकदी और सोने के आभूषण लेकर भाग गया। काफी खोजबीन के बाद इसके बारे में जानकर हर कोई हैरान रह गया। थाना प्रभारी पन्ने लाल ने बताया कि शिकायत पर संबंधित धारा में केस दर्ज कर पुलिस युवती की तलाश में जुट गई है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software