बलिया : एक माह बाद भी अपहृत किशोरी का पता नहीं

बैरिया, बलिया : क्षेत्र के एक गांव की किशोरी के अपहरण के एक महीने बाद भी रेवती पुलिस उसे बरामद नहीं कर सकी है। मामले में पुलिस अधीक्षक व मुख्यमंत्री के दरबार में किशोरी के दादा ने फरियाद किया है। रेवती पुलिस किशोरी को बरामद करने के लिए सक्रिय नहीं दिख रही है। यह आरोप किशोरी के दादा ने लगाया है। कहा है कि मेरी पोती को जो अपहरण करके ले गया है। उसको पुलिस तीन बार पकड़कर थाने ले गई और छोड़ दिया है।

दादा ने रेवती पुलिस की कार्य प्रणाली पर ही सवाल खड़ा कर दिया हैं। आरोप है कि उक्त आरोपी किशोरी को मुंबई ले जाकर बेच दिया है और अपने वापस आ गया है। इस प्रकरण में दादा ने यह भी आरोप लगाया है कि मुझे प्राथमिकी दर्ज करने के लिए एक दलाल के माध्यम से बारह हजार रुपये रिश्वत देने पड़े थे।

यह भी पढ़े - Retired IPS सुबेश कुमार सिंह का निधन :  68 वर्षीय आईपीएस कैंसर बीमारी से पीड़ित थे

अपहरणकर्ता को पुलिस ने तीन बार पकड़ कर छोड़ दिया। उसके मोबाइल में मेरी पौत्री का नंबर है और बार-बार वह युवक उससे बात करता था। इसलिए हम लोगों को पूरा यकीन है कि वही हमारे पौत्री को भगा ले गया है। इस बाबत पूछने पर थानाध्यक्ष रेवती रोहन राकेश सिंह ने बताया कि प्राथमिकी में नामजद कर देने से कोई अपराधी नहीं साबित हो जाता, उससे पूछताछ होती है। कहीं उसकी जांच में संलिप्तता मिलती है, तभी उसे गिरफ्तार किया जाता है। जिस युवक को पकड़ कर छोड़ने का आरोप अपहृता के दादा द्वारा लगाया गया है, उसे तीन बार पूछताछ के लिए थाने लाया गया था।

कोई सुराग नहीं मिलने पर उसे इस चेतावनी के साथ छोड़ा गया है कि तुम्हें कहीं नहीं जाना है। जब जरूरत पड़ेगी थाने में आना पड़ेगा। वहीं थानाध्यक्ष ने बारह हजार रुपये रिश्वत की बात को नकारते हुए कहा है कि यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। अगर कोई तीसरा व्यक्ति पुलिस के नाम पर पैसा लिया हो तो पीड़ित को शिकायत करना चाहिए। मैं उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करूंगा।

किशोरी के अपहरण का मामला संवेदनशील मामला है। ऐसे प्रकरण में पुलिस गंभीरता से जांच करती है। इस प्रकरण की जांच कराऊंगा और हर हाल में किशोरी को बरामद किया जाएगा।.इस संदर्भ में और भी जरूरी कार्रवाई की जाएगी।
उस्मान क्षेत्राधिकारी बैरिया

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software