बलिया : जमुना राम स्कूल की छात्राओं ने वॉलीबाल प्रतियोगिता के टीम ट्रायल में शानदार प्रदर्शन किया

बलिया के वीर लोरिक स्टेडियम में राज्य स्तरीय सब जूनियर बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है।

Ballia News: बलिया के वीर लोरिक स्टेडियम में राज्य स्तरीय सब जूनियर बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। इस प्रतियोगिता में संभाग स्तरीय टीम चयन ट्रायल हुए।

इस ट्रायल में जमुना राम मेमोरियल स्कूल की छात्राओं का प्रदर्शन शानदार रहा। स्कूल की छात्रा स्नेहा सिंह, शिखा यादव, अंशिका सिंह, साक्षी यादव, एंजेल बघेल और इशबा नौशाद ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया और 1 मई को सुखदेव पहलवान स्टेडियम, आजमगढ़ में आयोजित संभाग स्तरीय चयन ट्रायल के लिए टीम में अपनी जगह पक्की की.

यह भी पढ़े - Ballia News : 27 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक इस इलाके में नहीं रहेगी बिजली

उल्लेखनीय है कि पिछले साल जमुना राम मेमोरियल स्कूल में सीबीएसई वॉलीबॉल क्लस्टर प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया जा चुका है और इससे विद्यार्थियों में खेल के प्रति रुचि भी बढ़ी है। स्कूल के प्रबंध निदेशक तुषार नंद ने खेल प्रशिक्षक सरदार मो. छात्राओं के चयन पर अफजल व छात्राओं।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software