- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया : चोरी का माल खरीदना पड़ा महंगा, चोर के साथ सराफा कारोबारी गिरफ्तार
बलिया : चोरी का माल खरीदना पड़ा महंगा, चोर के साथ सराफा कारोबारी गिरफ्तार
बलिया : नगर कोतवाली पुलिस ने आनलाईन जुआ खेलते-खेलते बने चोर के साथ ही चोरी का माल खरीदने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पीली धातु व नगदी बरामद हुआ है। इनकी गिरफ्तारी से चोरी की चार घटनाओं का राज खुल गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने पुरस्कृत किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी के जेवरात खरीदने वाले सोनार अनिल कुमार सोनी पुत्र स्व. परशुराम प्रसाद (निवासी बालेश्वर मन्दिर के पास थाना कोतवाली जनपद बलिया) को माल गोदाम रेलवे यार्ड के पास से गिरफ्तार किया गया। इसके पास से 01 मंगल सूत्र पट्टा, 01 सहारा नथिया, 02 लाकेट मूर्ती, 02 कान के टप्स झुमके, 01 नोजपीन, 02 कान के टप्स, 02 कान की बाली, 08 सोने की मोती, 03 लाकेट, 01 ज्यूतिया, 02 लौंग कील, 1300 रुपये नगद , 01 मोबाईल, 01 आधार कार्ड बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317 (2) बीएनएस की बढोत्तरी करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को चालान न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक हितेश कुमार चौकी प्रभारी चन्द्रशेखर नगर, हेड कां. अनिल पाल व मनोज यादव, कां. अजय पासवान व अतुल मिश्रा शामिल रहे।