- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया : ताउम्र शोषित, वंचित और गरीबों की लड़ाई लड़ते रहे पूर्व प्रधान केदारनाथ पाठक, शानदार थी विकास
बलिया : ताउम्र शोषित, वंचित और गरीबों की लड़ाई लड़ते रहे पूर्व प्रधान केदारनाथ पाठक, शानदार थी विकास की सोच
Ballia News : दुबहर ब्लाक की ग्राम पंचायत नगवा के पूर्व प्रधान केदारनाथ पाठक की 27वीं पुण्यतिथि उनके आवास पर सोमवार को मनाई गई। उपस्थित लोगों ने उनके तैल चित्र पर न सिर्फ पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी, बल्कि उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनकी स्मृतियों को नमन् भी किया।
मंगल पांडेय विचार सेवा समिति के अध्यक्ष केके पाठक ने कहा कि व्यक्तित्व के धनी केदारनाथ पाठक ताउम्र समाज के शोषित, वंचित व गरीबों की लड़ाई लड़ते रहे। उनके द्वारा कराए गए विकास कार्य आज भी उनकी याद दिलाते हैं। पूर्व प्रधान प्रतिनिधि विमल पाठक ने कहा कि स्वर्गीय पाठक के जीवन चरित्र से हम सबको अपने सामाजिक कर्तव्यों का बोध होता रहता है, क्योंकि उन्होंने अपना सारा जीवन समाजसेवा और दीन-दुखियों की मदद में अर्पित कर दिया।
इस मौके पर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक शिवजी पाठक, राकेश पाठक, प्रधान धर्मेंद्र यादव, राधाकृष्ण पाठक,कमलेश पांडेय, श्याम बिहारी चौबे, राधेश्याम पाठक, विनोद पाठक, अवध किशोर पाठक, सर्वजीत गिरी, यज्ञ किशोर पाठक, मुकेश चौबे, बृज किशोर पाठक, अजीत पाठक, दिलीप राय, धीरेंद्र पाठक, मुकेश चौबे, सर्वेश पाठक, सत्येंद्र पाठक,विनय चौबे, पिंटू पाठक, मुन्ना पाठक, ओमप्रकाश पाठक, रवि पाठक, गोपाल राम, टुन्ना पाठक, सीताराम राजभर आदि मौजूद रहे। आगंतुकों के प्रति अजीत पाठक ने आभार व्यक्त किया, जबकि संचालन नितेश पाठक ने किया।