बलिया : आज इन इलाकों में दो घंटे बाधित रहेगी बिजली, देखें लिस्ट

हल्दी, बलिया : विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली विभाग ने अलर्ट किया है। कहा है कि 132 केवी विद्युत उपकेन्द्र दीघार र 33 केवी बस-प्रथम एवं 33 केवी बस-द्वितीय का अनुरक्षण कार्य आज दिनांक 16.06.2024 को सुबह आठ बजे से 10 बजे तक (दो घण्टे) प्रस्तावित है। इसके कारण 132 केवी विद्युत उपकेन्द्र-दीधार से पोषित 33/11 केवी बैरिया, 33/11 केवी बैरिया तहसील, 33/11 केवी लोकधाम, 33/11 केवी जयप्रकाश नगर, 33/11 केवी सोनवानी व 33/11 केवी दिघार की विद्युत आपूर्ति आज दिनांक 16.06.2024 (रविवार) को 08:00 से 10:00 बजे तक बाधित रहेगी।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software