बलिया : कटानरोधी कार्यों का निरीक्षण कर बाढ़ विभाग के अभियंताओं को डीएम ने किया अलर्ट

बैरिया/मझौवां, बलियाः सम्भावित बाढ़ को देखते हुए जिलाधिकारी प्रवीण कुमार ने शुक्रवार को रामगढ़, गोपालपुर व दूबेछपरा में हुए कटानरोधी कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने बाढ़ खण्ड के अभियंताओं को सचेत किया कि कटानरोधी कार्य की गुणवत्ता हमेशा अच्छी होनी चाहिए। हर कार्य में मानक का शत प्रतिशत ख्याल रखा जाए। अभी भी अगर कहीं कोई कमी रह गयी हो तो शीघ्र उसे ठीक करा लिया जाए।

रामगढ़ में रिवेटमेंट के कार्य के निरीक्षण के दौरान लोहे की जालियों के में डाले गये पत्थर के बीच गैप होने पर जिलाधिकारी ने सवाल किया। अधिशासी अभियंता संजय मिश्र को निर्देशित करते हुए कहा कि थोड़ी भी लापरवाही पूरा प्रोजेक्ट बेकार कर सकती है, इसलिए कटानरोधी कार्य में मानक का पूरा ख्याल रखा जाए। दो दिन के अंदर पूरे गैप को भरवा कर अवगत कराने को कहा। बारिश के पानी के कारण हुए रेन कट को भी तत्काल सही कराने का निर्देश दिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से भी बातचीत कर बाढ़ व कटान की स्थिति की जानकारी ली।

यह भी पढ़े - 72 घंटे के अंदर अपहृता बरामद... थैंक्स बलिया पुलिस

अधिशासी अभियंता से कहा कि बचाव सम्बन्धी प्रोजेक्ट बनाते समय स्थानीय ग्रामीणों से भी राय-विमर्श कर लें।इसके बाद गोपालपुर व दूबेछपरा में हुए कटानरोधी कार्यों को बारिकी से देखा। वहां भी ग्रामीणों से बातचीत कर लेखपाल, सचिव, आशा बहु, एएनएम आदि की गांव में उपस्थिति व सरकार की योजनाओं का लाभ मिलता है या नहीं, इसकी पड़ताल की।

वहां भी निर्देश दिया कि रिवेटमेंट कार्य में मानक के अनुरूप मजबूत जाली का प्रयोग किया जाए। उधर, अधिशासी अभियंता ने बताया कि ज़िले में 22 बाढ़ समितियां बनायी गयी हैं, जो बाढ़ व कटान की स्थिति की सूचना तत्काल देगी। इससे और बेहतर निगरानी रखी जा सकेगी। इस दौरान एडीएम डीपी सिंह, एसडीएम बैरिया सुनील कुमार सहित बाढ़ खण्ड के अभियंता साथ थे।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software