बलिया : नाव हादसों को रोकने के लिए जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये

बलिया न्यूज़ : जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने उत्तर प्रदेश नाव सुरक्षा एवं मल्लाह कल्याण नीति-2020 के तहत जिला स्तर पर नाव दुर्घटनाओं को रोकने के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिये हैं.

बलिया न्यूज़ : जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने उत्तर प्रदेश नाव सुरक्षा एवं मल्लाह कल्याण नीति-2020 के तहत जिला स्तर पर नाव दुर्घटनाओं को रोकने के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिये हैं. उन्होंने आदेश दिया है कि जिले में पंजीकृत नावों के अलावा अन्य कोई नाव नहीं चलेगी। पंजीकृत नाव की सुरक्षा जांच करने के बाद अधिकतम भार क्षमता, यात्रियों की संख्या, नाविक का नाम, नाव मालिक का नाम और नाव के अंतिम निरीक्षण की तिथि स्पष्ट रूप से पढ़ने योग्य आकार में पीले रंग से लिखी जाएगी। प्रत्येक नाव पर। नावों की अधिकतम भार क्षमता का कड़ाई से अनुपालन किया जाएगा। पानी के अंदर नाव का अधिकतम भाग पीले रंग से दर्शाया जाएगा। नाव पर लाइफ जैकेट और अन्य आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। सभी नाविक लाइफ जैकेट पहनकर ही नाव में बैठेंगे। नाव चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग एवं नाव पर सेल्फी आदि लेना प्रतिबंधित रहेगा। नाव पर सुरक्षा के मद्देनजर लाइफ बॉय और लाइफ जैकेट भी पर्याप्त मात्रा में रखे जाएं। साथ ही नाव में तैरने के उपकरण भी उपलब्ध होने चाहिए। किसी भी सूरत में क्षमता से अधिक सवारियों को नाव में नहीं बैठाना चाहिए। खराब मौसम या तेज हवा में नाव का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा। नदी तट पर कोई भी कार्यक्रम आयोजित करने से पूर्व संबंधित थाने को सूचित करना अनिवार्य होगा।

मालदेपुर की घटना पर जिलाधिकारी ने दुख व्यक्त किया

यह भी पढ़े - बलिया : अर्द्धनग्न होकर रील बनाते तीन युवक गिरफ्तार, Video वायरल

बलिया। गंगा घाट स्थित मालदेपुर में हुए नाव हादसे पर जिलाधिकारी ने दुख जताया है. सूचना मिलते ही वे तत्काल मौके पर पहुंचे और प्रभावित लोगों को छुड़ाने के लिए सघन अभियान चलाया और उन्हें जिला अस्पताल भिजवाया. इस दौरान जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर के साथ बचाव अभियान पर लगातार नजर रखी और घायलों का हालचाल जानने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने नाव दुर्घटना से प्रभावित लोगों को आश्वासन दिया कि उन्हें इलाज की बेहतरीन सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इसके लिए उन्होंने उपस्थित चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

परिवहन मंत्री ने घायलों का हालचाल लिया

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह भी जिला अस्पताल पहुंचे और वहां उन्होंने घायलों का हालचाल जाना और उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार की ओर से उन्हें बेहतरीन सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी.

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
मऊ : प्रबंधक और तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक की मिली भगत से जिले के माध्यमिक विद्यालयों में पिछले एक वर्षों...
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत 
महिमा फिजियोथेरेपी क्लीनिक में मरीजों को दी जा रही फिजियोथेरेपी की बेहतर सुविधा
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software