- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया: बेटी ने मां के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, जमीन को लेकर गंभीर आरोप
बलिया: बेटी ने मां के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, जमीन को लेकर गंभीर आरोप
बांसडीह, बलिया के बांसडीहरोड थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बेटी ने अपनी मां के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बिहार की रहने वाली रंजू देवी, पत्नी जयप्रकाश श्रीवास्तव, ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनकी शादी के बाद से वह हरियाणा में रहती हैं, जबकि उनका मायका बलिया के बड़की सेरिया गांव में है। रंजू ने बताया कि मायके में जमीन बिक रही थी, जिसे खरीदने की इच्छा उन्होंने अपनी मां इंदू देवी से जताई।
हरियाणा में रहने के कारण रंजू अपने नाम से जमीन खरीदने नहीं आ सकीं। इस पर उनकी मां ने सुझाव दिया कि जमीन उनके नाम से रजिस्ट्री करवा ली जाए और बाद में उसे रंजू के नाम से ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
भरोसे का टूटना:
रंजू ने अपनी मां के कहने पर 2.95 लाख रुपये अपने भाई राजेश श्रीवास्तव के खाते में और 55 हजार रुपये नकद दिए। 2013 में जमीन उनकी मां इंदू देवी के नाम रजिस्ट्री हो गई। लेकिन जब रंजू ने जमीन को अपने नाम ट्रांसफर कराने की बात कही, तो उनकी मां ने टालमटोल शुरू कर दी और फिर जमीन देने से साफ इनकार कर दिया।
ससुराल में भी हो रही परेशानी:
रंजू ने आरोप लगाया कि इस घटना के बाद से उनके ससुरालवाले भी उन्हें परेशान करने लगे और घर में घुसने से रोक दिया। परेशान होकर रंजू ने पुलिस का सहारा लिया और अपनी मां के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
पुलिस की कार्रवाई:
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्षता से जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।