बलिया: घाघरा से कटान शुरू, गांवों का निरीक्षण करने पहुंचे रामगोविंद चौधरी, दी आंदोलन की चेतावनी

Ballia News: बलिया में बारिश शुरू होते ही घाघरा नदी के किनारे बसे गांवों में कटान शुरू हो गयी है. हर साल की तरह इस साल भी कटाव की समस्या ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गयी है.

Ballia News: बलिया में बारिश शुरू होते ही घाघरा नदी के किनारे बसे गांवों में कटान शुरू हो गयी है. हर साल की तरह इस साल भी कटाव की समस्या ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गयी है. बार-बार शिकायत के बाद भी राज्य सरकार ने कटान रोकने के लिए कोई बचाव कार्य नहीं किया.

इससे ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कटान प्रभावित गांव रेंगहा, रामपुर नंबरी व चितविसावं का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कटान स्थल से ही उन्होंने जिलाधिकारी से बात की और कटानरोधी बचाव कार्य करने को कहा.

यह भी पढ़े - महाआंदोलन : लखनऊ के लिए रवाना हुए बलिया के सैकड़ों शिक्षामित्र, देखें फोटो

रामगोविंद चौधरी ने बताया कि उन्होंने पहले भी कई बार कटानरोधी कार्य कराने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री और जल शक्ति मंत्री को पत्र लिखा था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इस अनदेखी के कारण गांव के किसानों की खेती योग्य जमीन नदी में बह रही है. गांवों के अस्तित्व पर भी खतरा मंडरा रहा है. सरकार इतने महत्वपूर्ण जनहित के मुद्दे को नजरअंदाज कर रही है। इस संबंध में मैं पुनः माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखूंगा, आवश्यकता पड़ी तो उनसे मिलकर इस कार्य के लिए अनुरोध करूंगा।

उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी सरकार का विकास से कोई नाता नहीं है. ये लोग समाज में वैमनस्य और फूट पैदा कर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने के अलावा कुछ नहीं करते। उनके दो कार्यकाल में जिले में कोई विकास परियोजना नहीं आयी. ऐसा लगता है कि भाजपा सरकार की डायरी में बलिया का नाम नहीं है। या तो उन्हें 2024 में केंद्र की विदाई का एहसास हो गया है या फिर वे बलिया के स्वाभिमान को छेड़ रहे हैं, लेकिन बलिया की जनता उनके विकास में अपनी भागीदारी निभाना बखूबी जानती है.

उन्होंने आगे कहा कि अगर कटान की समस्या को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया तो समाजवादी पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी. हम किसानों और ग्रामीणों के हक के लिए आवाज उठाते रहेंगे।'

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
मऊ : प्रबंधक और तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक की मिली भगत से जिले के माध्यमिक विद्यालयों में पिछले एक वर्षों...
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत 
महिमा फिजियोथेरेपी क्लीनिक में मरीजों को दी जा रही फिजियोथेरेपी की बेहतर सुविधा
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software