- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- 12460 शिक्षक भर्ती : 29 जून को होने वाले विद्यालय आवंटन को लेकर बलिया बीएसए ने जारी की एडवाइजरी
12460 शिक्षक भर्ती : 29 जून को होने वाले विद्यालय आवंटन को लेकर बलिया बीएसए ने जारी की एडवाइजरी
बलिया : बीएसए मनीष कुमार सिंह ने 29 जून 2024 को 12460 शिक्षक भर्ती के तहत विद्यालय आवंटन में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। बीएसए ने कहा है कि 27 तथा 28 जून 2024 को विद्यालय आवंटन प्रक्रिया में आवंटित विद्यालयों की सूची (जिसमें रिक्ति भरी जा चुकी है) ग्रुप में प्रेषित की जा चुकी है। इन विद्यालयों को छोड़कर ही अन्य विद्यालयों का विकल्प आप अपने विद्यालय विकल्प प्रपत्र में अंकित करें।
बीएसए ने एक बार फिर कहा है कि अनाधिकृत किसी भी तीसरे व्यक्ति के प्रलोभन में ना आते हुए निष्पक्ष व पारदर्शी विद्यालय आवंटन प्रक्रिया में सम्मिलित होना सुनिश्चित करें। 28 जून 2024 जो महिला अभ्यर्थी अनुपस्थित थीं, उनका भी विद्यालय आवंटन 29 जून को संपादित किया जाएगा। यदि कार्यालय के किसी कर्मचारी, बाहरी व्यक्ति से आपके द्वारा संपर्क स्थापित किया गया तो आपके विरुद्ध तत्काल एफआईआर (FIR) दर्ज कराते हुए आपका अभ्यर्थन निरस्त (विद्यालय आवंटन) कर दिया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी आपकी होगी।