- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया नाव हादसा: NDRF की टीम ने बरामद किया युवक का शव
बलिया नाव हादसा: NDRF की टीम ने बरामद किया युवक का शव
बलिया नाव हादसा : सोमवार की सुबह एनडीआरएफ की टीम ने नाव हादसे में लापता युवक का शव फफना थाना क्षेत्र के मालदेपुर घाट से बरामद किया.
बलिया नाव हादसा : सोमवार की सुबह एनडीआरएफ की टीम ने नाव हादसे में लापता युवक का शव फफना थाना क्षेत्र के मालदेपुर घाट से बरामद किया. युवक की पहचान नवानगर निवासी सुरेंद्र यादव (32) पुत्र स्व. शिव यादव रूप में पूजे जाते हैं।
बलिया नाव हादसा: सामने आया खौफनाक वीडियो, दिख रहा मौत का मंजर; लोग पानी वीडियो में चिल्ला! pic.twitter.com/C3fh5rbkTG
— Ballia Tak (@TakBallia) May 23, 2023
बलिया शहर से सटे गंगा नदी के मालदेपुर घाट पर सोमवार की सुबह मुंडन संस्कार के दौरान नाव दुर्घटना हो गई. नाव पर करीब 30 लोग सवार थे। तीन महिलाओं के शव बरामद कर लिए गए हैं, जिनकी शिनाख्त हो गई है। हादसे में और लोगों के डूबने की आशंका है। घटना के तुरंत बाद डीएम रवींद्र कुमार और एसपी राजकरन नैय्यर मौके पर पहुंचे। जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल को अलर्ट किया ताकि घायलों को बेहतर इलाज मिल सके. प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। एनडीआरएफ की टीम पहुंची और लापता की तलाश शुरू कर दी है। मंगलवार सुबह एक युवक का शव बरामद किया गया। थानाध्यक्ष फफना रोहन राकेश ने बताया कि मंगलवार सुबह बरामद शव की पहचान नवानगर निवासी सुरेंद्र यादव (32) पुत्र स्व. शिव यादव रूप में पूजे जाते हैं।