बलिया भाजपा चुनाव की तैयारियों में जुटी- जून माह में दोनों लोकसभा में जनसभाएं की जाएंगी

बलिया। यूपी में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी अभी से तेज कर दी है. बीजेपी जून में जनसभा करने जा रही है.

बलिया। यूपी में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी अभी से तेज कर दी है. बीजेपी जून में जनसभा करने जा रही है. जो बलिया और सलेमपुर दोनों लोकसभा क्षेत्रों में होगा। जिसको लेकर रविवार को जीराबस्ती स्थित पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू की अध्यक्षता में भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक हुई.

मुख्य अतिथि जिला प्रभारी विजय बहादुर दुबे ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर प्रारंभ किया। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है। यहां न तो जाति है और न ही धर्म। सब साले एक जैसे हैं। राष्ट्र सर्वोपरि है। जाति-पाति से ऊपर उठकर जज्बा ही भाजपा कार्यकर्ता की पहचान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं बिना किसी जाति-धर्म के सीधे धरातल पर आमजन तक पहुंच रही हैं। सभी वर्गों का विकास, सबका कल्याण हो रहा है। सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है।

यह भी पढ़े - 69000 शिक्षक भर्ती : बलिया में राज्यसभा सांसद से मिले नियुक्त अध्यापक, उठाई यह मांग

जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने 30 जून तक चलने वाले कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की। एक से 20 जून तक लोकसभा स्तर के कार्यक्रम होंगे। इसमें सलेमपुर लोकसभा के बेल्थराड विधानसभा व बलिया नगर विधानसभा में जनसभा होनी है। प्रबुद्ध और व्यापारी वर्ग का सम्मेलन होना है। लोकसभा क्षेत्र में किए गए कार्यों का अवलोकन कर लोगों को अवगत कराया जाएगा। विधानसभा स्तर के कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं की बैठक होनी है।

मोर्चा का संयुक्त अधिवेशन भी होना है। लाभार्थी सम्मेलन भी होगा। इसमें केंद्र और राज्य सरकार से लाभान्वित लोगों को आमंत्रित किया गया है। 21 से 30 जून तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। इस मौके पर सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, सांसद रवींद्र कुशवाहा, राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर, विधायक केतकी सिंह, पूर्व विधायक उपेंद्र तिवारी, पूर्व विधायक आनंद स्वरूप शुक्ला, पूर्व विधायक धनंजय कन्नौजिया, बब्बन राजभर, भगवान पाठक आदि मौजूद रहे. अवसर। संचालन जिला महासचिव प्रदीप सिंह ने किया।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
मऊ : प्रबंधक और तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक की मिली भगत से जिले के माध्यमिक विद्यालयों में पिछले एक वर्षों...
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत 
महिमा फिजियोथेरेपी क्लीनिक में मरीजों को दी जा रही फिजियोथेरेपी की बेहतर सुविधा
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software