- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- 12 और 13 दिसम्बर को होगी बलिया बेसिक की खेलकूद रैली, बीएसए ने जारी किये जरूरी निर्देश
12 और 13 दिसम्बर को होगी बलिया बेसिक की खेलकूद रैली, बीएसए ने जारी किये जरूरी निर्देश
Ballia News : शैक्षिक सत्र 2024-25 में विद्यालय स्तर से जनपद स्तर तक की बालक-बालिकाओं की खेलकूद कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं को लेकर बीएसए मनीष कुमार सिंह ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। बीएसए द्वारा जारी पत्र के मुताबिक शिक्षा क्षेत्र स्तर तक की समस्त प्रतियोगिताएं 09 दिसम्बर 2024 तक आयोजित करा ली जायेगी। वहीं, जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता एवं कार्यक्रम का आयोजन 12 दिसम्बर से 13 दिसम्बर 2024 तक वीर लोरिक स्पोर्टस स्टेडियम बलिया में कराया जायेगा। प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर के प्रतिभागियों की जन्मतिथि क्रमशः 31/12/2013 एवं 31/12/2010 के बाद की होनी चाहिए। खिलाड़ियों की पात्रता/संकलन सूची तीन मूल प्रतियों में जनपद स्तर पर जमा करायी जायेगी, जिसमें सभी प्रतियों पर खिलाड़ी की ओरिजनल फोटो चस्पा (स्टेपलर मान्य नहीं होगा) होगी।
खिलाड़ी की अनुमानित चिकित्सकीय आयु एवं अभिलेखीय आयु में भिन्नता प्रतीत होने की दशा में सम्बन्धित प्रधानाध्यापक द्वारा निजी व्यय पर चिकित्सीय आयु परीक्षण कराया जाना अनिवार्य होगा। खिलाड़ियों के अभिलेख में कूटरचना पाये जाने की दशा में सम्बन्धित प्रधानाध्यापक व ब्लाक व्यायाम शिक्षक पर सुसंगत विधान के अनुरूप कार्यवाही की जायेगी। खिलाड़ी के अभिलेखों में पुनर्लेखन एवं व्हाइटनर का प्रयोग मान्य नहीं होगा। प्रत्येक टीम के खिलाड़ियों के सत्यापन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से खिलाड़ियों के साथ प्रधानाध्यापक/टीम प्रभारी एवं ब्लाक व्यायाम शिक्षक का प्रतिभागिता से पूर्व सम्बन्धित आयोजन स्थल खेल का मैदान पर सम्बन्धित खेल प्रभारी द्वारा फोटो अनिवार्य रूप से खींचा जायेगा तथा उसे संरक्षित किया जायेगा, जिसके आधार पर आवश्यकता पड़ने पर खिलाड़ी की वैधता की जांच की जायेगी।
वही, जनपदीय टीम का चयन खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा, जिसको मण्डलीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु प्रशिक्षित किया जायेगा। टीम चयनकर्ताओं का निर्धारण अधोहस्ताक्षरी, द्वारा पृथक से किया जायेगा। कोई खिलाड़ी टीम इवेन्ट के अधिकतम एक प्रतियोगिता एवं एथलेटिक्स की अधिकतम तीन इवेन्ट में ही प्रतिभाग कर सकता है। भिन्न-भिन्न प्रतियोगिताओं में एक ही खिलाड़ी द्वारा प्रतिभाग किये जाने की दशा मे प्रत्येक प्रतिभागिता के लिए पृथक से संकलन सूची/पात्रता प्रमाण-पत्र जमा करना अनिवार्य होगा। प्रत्येक इवेन्ट/प्रतियोगिता में एक शिक्षा क्षेत्र से मात्र एक खिलाड़ी टीम जनपदीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। समस्त प्रतिभागी मार्च पास्ट व प्रतियोगिता में अनिवार्य रूप से एक समान खेल परिधान/पीटी ड्रेस में अपने शिक्षा के बैनर के साथ प्रतिभाग करेंगे।
प्रतिभागियों के समस्त अभिलेख अनिवार्य रूप से 10 दिसम्बर तक स्पोर्टस काम्पलेक्स (तहसीली स्कूल) बलिया में पूर्वान्ह 10.00 से अपरान्ह 2.00 बजे के मध्य तक जिला व्यायाम शिक्षिका श्रीमती नीतू सिंह के पास जमा करायी जायेगी। खेलों के अतिरिक्त विद्यार्थियों की व्यायाम व पीटी प्रदर्शन (बालक बालिका) राष्ट्रीय एकांकी, लोकगीत अथवा लोक नृत्य की प्रतियोगिता आयोजित करायी जायेगी। पात्रता/संकलन सूची का अनिवार्य रूप से सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित होना अनिवार्य है। कृते के रूप में हस्ताक्षर मान्य नहीं होगा। प्रतियोगिता में कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राएं प्रतिभाग नहीं कर सकेंगी। उनकी प्रतियोगिता का आयोजन पृथक से किया जायेगा।प्रतियोगिताओं का निर्धारण निम्नवत है, जिसके लिए खिलाड़ियों की संख्या भी सुनिश्चित की गयी है।