बलिया : ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र जारी करने के लिए लेखपाल पर 'घूस' मांगने का आरोप, होगी जांच

सिकंदरपुर, बलिया : ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र (EWS Certificate) जारी करने के लिए लेखपाल द्वारा आवेदक से 50 हजार रूपये की मांग करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। एसडीएम सिकंदरपुर रवि कुमार ने मामले की जांच नायब तहसीलदार सीपी यादव को सौंपते हुए तत्काल रिपोर्ट देने को कहा है। 

तहसील क्षेत्र के हुसेनपुर निवासी बलवन्त सिंह पुत्र शिवशंकर सिंह ने एसडीएम को शिकायती पत्र सौंप कर हल्का लेखपाल पर पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर प्रमाणपत्र जारी करने में जानबूझ कर देरी करने का आरोप लगाया। यही नहीं, प्रमाणपत्र जारी होने में हो रही देरी के बाबत पूछे जाने पर लेखपाल द्वारा दुर्व्यवहार करने की भी शिकायत की गई है। साथ ही प्रमाणपत्र के बाबत मोटी रकम मांगने का आरोप लगाया गया है।

यह भी पढ़े - Income Tax का एक्शन...लखनऊ के MI बिल्डर के 16 ठिकानों पर छापा...मचा हड़कंप

बलवंत सिंह ने बताया कि मेरे पुत्र अर्जुन सिंह का ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन किया गया था। जिसमें क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा वार्षिक आय 48000 रुपए दर्शाया गया। पुनः ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के नवीनीकरण हेतु 17 अक्टूबर को आवेदन करने पर हल्का लेखपाल द्वारा वार्षिक आय 72000 रुपए प्रदर्शित कर दिया गया और जनबूझ कर लेट लतीफी की गई। जिसके कारण आवेदक को काफी परेशानी हुई।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software