- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia: अच्छा काम करने पर बलिया के 5 प्रधानों को लखनऊ में किया गया सम्मानित, सीएम योगी ने दिया इनाम।...
Ballia: अच्छा काम करने पर बलिया के 5 प्रधानों को लखनऊ में किया गया सम्मानित, सीएम योगी ने दिया इनाम।
बलिया। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने ग्राम पंचायतों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 5 प्रधानों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.
बलिया। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने ग्राम पंचायतों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 5 प्रधानों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. और फिर खुशी जाहिर करते हुए राजकुमारों ने भविष्य में और बेहतर करने की प्रतिबद्धता भी जताई.
गठित कमेटी ने दुबहड़ प्रखंड के सरयां व मझौली, सोहांव प्रखंड के सलेमपुर, सेंदुरिया व नगरा प्रखंड के करीमपुर का चयन किया था. इसके बाद जिला स्तरीय अधिकारियों की कमेटी ने सत्यापन किया। जिला पंचायत राज पदाधिकारी के निर्देश पर मुख्यमंत्री ने डीपीएम विकास पाण्डेय के नेतृत्व में लखनऊ पहुंची प्रधानों की टीम को पुरस्कृत किया.
दुबहड़ के सरयां की प्रधान अंजू देवी को 11 लाख, मझौली की प्रधान प्रतिभा तिवारी को 9 लाख, सलेमपुर प्रधान विनोद सिंह को 6 लाख, सेंदुरिया प्रधान रमेश प्रसाद को 4 लाख, करीमपुर प्रधान नीतीश कुमार को 2 लाख और रु. प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।