बलिया : हल्दी के 42 नमूनों में 12 की रिपोर्ट अनसेफ, सम्बंधित दुकानदारों पर लटकी कार्रवाई की तलवार

बलिया : शासन के निर्देश पर जून माह में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा चलाए गए सर्विलांस अभियान के तहत विभिन्न बाजारों से हल्दी के 42 नमूने लिये गये थे। प्रयोगशाला से सभी 42 नमूनों को रिपोर्ट विभाग को प्राप्त गयी है। इसमें 12 हल्दी के नमूने अनसेफ है। जबकि तीन नमूनों की रिपोर्ट सबस्टैडर्ड है।

सहायक आयुक्त द्वितीय वेद प्रकाश मिश्र ने बताया कि सर्विलांस अभियान शासन के निर्देश पर चलाया गया था। इस अभियान का उद्देश्य बाजारों में बिक रही हल्दी के मानक की जानकारी करना था। अभियान के तहत जिन खाद्य पदार्थ के दुकानों से हल्दी के नमूने की रिपोर्ट अनसेफ है, उनके खिलाफ नियमानुसार करवाई होगी।

यह भी पढ़े - बलिया: हत्या के मामले में दोषी ठहराए गए तीन सगे भाइयों समेत पांच को आजीवन कारावास

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software