बलिया - नशे की दवा बेचने की शिकायत पर कार्रवाई, दवा निरीक्षक ने मेडिकल स्टोर पर मारा छापा

आपको बता दें कि शिकायतकर्ता ने मझौली स्थित एक मेडिकल स्टोर और घोरौली के एक बीडीएस डॉक्टर से नशीला पदार्थ बेचे जाने की शिकायत जिलाधिकारी व समाधान दिवस पर की थी.

Ballia: बलिया में दवा बेचने की शिकायत पर ड्रग इंस्पेक्टर ने छापेमारी की. ड्रग इंस्पेक्टर सिद्धेश्वर शुक्ला ने मेडिकल स्टोर और एक वीडीएस डॉक्टर पर छापा मारा। इस दौरान कागजात व दवाइयां चेक की गईं। इसके अलावा दो और मेडिकल दुकानों की जांच की गई।

आपको बता दें कि शिकायतकर्ता ने मझौली स्थित एक मेडिकल स्टोर और घोरौली के एक बीडीएस डॉक्टर से नशीला पदार्थ बेचे जाने की शिकायत जिलाधिकारी व समाधान दिवस पर की थी. इसे गंभीरता से लेते हुए ड्रग इंस्पेक्टर शुक्ला ने छापेमारी की। संबंधित मेडिकल स्टोर व बीडीएस डॉक्टर के कागजात व दवाएं चेक कीं

यह भी पढ़े - बलिया पुलिस के हत्थे चढ़े लिफ्ट मांगकर बाइक और मोबाइल लूटने वाले तीन बदमाश

इसके अलावा बांसडीह रोड स्थित दो मेडिकल दुकानों का निरीक्षण किया और दवाओं के क्रय-विक्रय के दस्तावेज दुरुस्त रखने के निर्देश दिए. कार्रवाई के संबंध में औषधि निरीक्षक शुक्ला ने बताया कि जांच प्रतिवेदन सहायक आयुक्त आजमगढ़ संभाग आजमगढ़ को भेजा जा रहा है. कार्रवाई के दौरान वरिष्ठ लिपिक रविशंकर पांडेय मौजूद रहे।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software