85 लाख से अधिक शिक्षक-कर्मचारियों, अधिकारियों एवं पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों के लिए अटेवा ने 'माननीयों' को सौंपा ज्ञापन

Ballia News : 19अगस्त 2023 को अटेवा पेंशन बचाओ मंच, बलिया के जिला संयोजक समीर कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में घण्टी बजाओ कार्यक्रम के अंतर्गत सत्ताधारी दल के लोक सभा सांसद वीरेंद्र सिंह "मस्त" एवं राज्य सभा सांसद नीरज शेखर को पुरानी पेंशन बहाली के संबंध में ज्ञापन दिया गया। सांसद द्वय को सौंपे ज्ञापन में अटेवा पेंशन बचाओ मंच द्वारा यह निवेदन किया गया है कि देश के 85 लाख से अधिक शिक्षकों, कर्मचारियों, अधिकारियों एवं पैरामिलिट्री फोर्स के सैनिकों के भविष्य की आर्थिक, सामाजिक व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री जी को पुरानी पेंशन योजना की बहाली के समर्थन में पत्र लिखने, पार्टी के भीतर और सदन के पटल पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को न केवल रखने का कष्ट करें, बल्कि हम शिक्षक/कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करें। पेंशन बहाली हेतु आपके महती सहयोग के लिए संगठन आपका सदैव ऋणी रहेगा। उभय सांसद महोदय गण ने ज्ञापन स्वीकार करते हुए अपने स्तर से सहयोग का पूर्ण आश्वासन दिया। 

बलिया बलिदान दिवस का कार्यक्रम होने के कारण उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक जी का आगमन हुआ था। उनके जाने के बाद गेस्ट हाउस में मंत्री जी व दूसरे जिले के सांसद भी गेस्ट हाउस में मौजूद थे। उन सबकी उपस्थिति में अटेवा बलिया के पेंशन विहीनों की पुरानी पेंशन बहाली के नारों से पूरा गेस्ट हाउस गुंजायमान हो गया कि "जो पेंशन बहाल करेगा वही देश पर राज करेगा।" पुरानी पेंशन के लिए उतने ही बेसब्र पुलिस और प्रशासन द्वारा भी पूरा सहयोग प्राप्त हुआ। 

यह भी पढ़े - ट्रेन से कटकर सिपाही की मौत, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

इस अवसर पर बलिया के सहयोगी संगठन/परिषद/महासंघ के साथी उपस्थित रहे। जिनमें हमारे गार्जियन अविनाश उपाध्याय, राजेश पाण्डेय, रामनाथ पासवान, चंद्रशेखर यादव, अजय सिंह, योगेंद्र पाण्डेय, हेमंत सिंह, तेज बहादुर पांडेय, नगेंद्र श्रीवास्तव, चंद्रदेव मिश्र, रंजय कुमार, राजेश सिंह, सत्यदेव राम, संदीप सिंह, अकिलुर्रहमान, राज कुमार गुप्ता, मुकेश सिंह के अलावा अटेवा बलिया के राकेश मौर्य, अखिलेश सिंह, लाल बहादुर शर्मा, संजय पाण्डेय, विनय राय, मलय पाण्डेय, संजीव कुमार सिंह, पंकज सिंह, गणेश सिंह, राजीव गुप्ता, अभिषेक राय, सरवत अफरोज, रंजना पांडेय, प्रियंका सिंह, किरण भारती, रंजना सिंह, सीमा देवी, अजय चौबे, अजीत सिंह, विनोद यादव, मृत्युंजय शर्मा, श्याम सुंदर वर्मा, अंकुर द्विवेदी, ज्योति रंजन, रामबदन राम, संजय खरवार, हरेंद्र कुमार, ब्रजेश कुमार, रामप्रवेश यादव, राकेश सिंह, आर बी यादव, अशोक सिंह, मदन यादव, राजीव नयन पांडेय, काली प्रसाद, अखिलेश सिंह, मुबारक हुसैन, अजय मिश्र, अरमान, प्रदीप कुमार, बब्बन यादव, पवन राय आदि सैकड़ो सक्रिय अटेवियन्स साथी उपस्थित रहे।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
मऊ : प्रबंधक और तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक की मिली भगत से जिले के माध्यमिक विद्यालयों में पिछले एक वर्षों...
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत 
महिमा फिजियोथेरेपी क्लीनिक में मरीजों को दी जा रही फिजियोथेरेपी की बेहतर सुविधा
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software