- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया : नोडल अधिकारी के पहुंचते ही धड़ाधड़ गिरने लगे कोचिंग सेंटरों के शटर, भाग निकले संचालक
बलिया : नोडल अधिकारी के पहुंचते ही धड़ाधड़ गिरने लगे कोचिंग सेंटरों के शटर, भाग निकले संचालक
बलिया : जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा नामित नोडल अधिकारी सत्यानंद मिश्र ने सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान आधा दर्जन से अधिक अपंजीकृत कोचिंग सेंटर और बगैर मान्यता प्राप्त विद्यालय मिले, जिन्हें एक सप्ताह के अंदर बंद करने का निर्देश दिया।
उधर इसकी भनक लगते ही अन्य कोचिंग संस्थाओं के शटर धड़ाधड़ बंद होने लगे। नोडल अधिकारी ने एक एक कर पीबीआरएस कोचिंग सेंटर, विज्ञान अध्ययन केंद्र और विद्या कोचिंग एवं मिलिट्री आवासीय विद्यालय की जांच की। जिसमे ये मानक के विपरीत और अपंजीकृत मिले। वहीं नोडल अधिकारी के निरीक्षण की खौफ से खेजुरी स्थित कई कोचिंग सेंटरों पर भी ताला लटक गया। नोडल अधिकारी ने ऐसी संस्थाओं को एक सप्ताह के अंदर पंजीयन कराने या फिर बंद करने का निर्देश दिया।
इस दौरान नोडल अधिकारी की टीम ने बगैर मान्यता संचालित हो रहे पांच विद्यालयों को भी अल्टीमेटम दिया। नोडल अधिकारी ने बताया कि भविष्य में बगैर पंजीयन कोचिंग संस्था संचालित करने पर संबंधित संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जायेगी। वहीं विद्यालयों को मान्यता स्तर तक ही शैक्षिक कार्य करने को कहा, अन्यथा की स्थिति में विभागीय कार्रवाई की जाएगी। कहा की जांच अभियान चलता रहेगा। किसी भी कीमत पर अमान्य विद्यालय/कोचिंग संचालित नही करने दिया जाएगा।