बलिया का एक और सरकारी स्कूल हुआ स्मार्ट

Ballia Education : शिक्षा क्षेत्र दुबहड़ का पूर्व माध्यमिक विद्यालय जमुआ स्मार्ट बन गया है। बच्चों की लर्निंग को स्मार्ट बनाने के लिए अब इस स्कूल में स्मार्ट क्लासेज (Smart Classes) के जरिए शिक्षा प्रदान की जायेगी।

Ballia Education : शिक्षा क्षेत्र दुबहड़ का पूर्व माध्यमिक विद्यालय जमुआ स्मार्ट बन गया है। बच्चों की लर्निंग को स्मार्ट बनाने के लिए अब इस स्कूल में स्मार्ट क्लासेज (Smart Classes) के जरिए शिक्षा प्रदान की जायेगी।सबसे खास पहलू यह रहा कि स्कूल में स्मार्ट क्लास का उद्धाटन कक्षा 8 के मेधावी छात्र व छात्राओं के हाथों सम्पन्न हुआ। अपने हाथों से स्मार्ट क्लास का उद्धघाटन कर बच्चे काफी खुश थे।

एआरपी डॉ अब्दुल अव्वल ने शिक्षा के क्षेत्र में आईटी के बढ़ते प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए बच्चों से मोबाइल व इंटरनेट का सकारात्मक प्रयोग पर बल दिया। कहा कि इस स्मार्ट क्लास के माध्यम से निश्चित ही बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलेगी और विद्यालय अपने आप में एक प्रेरक और आदर्श विद्यालय बनेगा। उन्होंने कहा कि मानव होना भाग्य है, पर शिक्षक होना सौभाग्य।  

यह भी पढ़े - बलिया : अस्पताल प्रशासन की बेरूखी से दो बच्चों के सिर से उठा बाप का साया ! ये है पूरा मामला

विद्यालय के अध्यापक डॉ राजेश पाण्डेय ने बच्चों को मनोयोग से शिक्षा ग्रहण करने व संस्कारी छात्र के रूप में अपने को स्थपित करने का आह्वान किया। इस अवसर पर एआरपी अल्ताफ अहमद, असीमानन्द सिंह,अर्चना वर्मा, आशा सिंह, अंजू, अजीत यादव व अरविंद आदि ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय के प्रअ महफूज़ आलम ने अपने सभी सहयोगी साथियों को विद्यालय में बेहतर शिक्षा का वातावरण सृजित करने हुतु आभार प्रकट किया एवं बच्चों को विद्यालय की संपत्ति की हिफाज़त का दायित्व सौपा।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
मऊ : प्रबंधक और तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक की मिली भगत से जिले के माध्यमिक विद्यालयों में पिछले एक वर्षों...
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत 
महिमा फिजियोथेरेपी क्लीनिक में मरीजों को दी जा रही फिजियोथेरेपी की बेहतर सुविधा
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software