- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया में अजीबोगरीब प्यार की हैरतअंगेज कहानी: प्यार में पागल दो बच्चों की मां ने प्रेमी से रचाई शादी...
बलिया में अजीबोगरीब प्यार की हैरतअंगेज कहानी: प्यार में पागल दो बच्चों की मां ने प्रेमी से रचाई शादी, बिलख रहे हैं मासूम
सिकंदरपुर, बलिया न्यूज : प्यार का भूत जब सिर चढ़कर बोलता है तो खुद को धोखा देना और रिश्तों को खराब करना आम बात हो जाती है।
सिकंदरपुर, बलिया न्यूज : प्यार का भूत जब सिर चढ़कर बोलता है तो खुद को धोखा देना और रिश्तों को खराब करना आम बात हो जाती है। दो बच्चों की मां प्रेमी के प्यार में इस कदर चूर थी कि उसे न तो अपने पति का होश था और न ही बच्चों का। पति के प्यार और दो मासूम बच्चों को ठुकराकर मंडप के नीचे सात जन्म साथ रहने की कसम खाने वाली महिला ने शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित बालेश्वर मंदिर में अपने प्रेमी से निकाह कर लिया, जो इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. मामला सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बंगरा चखन गांव का है.
लोगों के दखल से परेशान होकर दोनों करीब एक माह पहले भाग गए थे। करीब एक सप्ताह पहले घर लौटे प्रेमी जोड़े को देख एक बार फिर चर्चा होने लगी, लेकिन दोनों परिवारों में कहासुनी शुरू हो गई। इस बीच मामला थाने पहुंच गया। बातचीत के दौरान दोनों किसी भी हाल में एक-दूसरे का साथ छोड़ने को तैयार नहीं थे। उधर, परिजन भी उन्हें उस तरह घर में रखने को तैयार नहीं थे। यह देख सुनील और रुक्मिणी ने शनिवार को बालेश्वर नाथ मंदिर में शादी कर ली। हालांकि सुनील का परिवार अब भी उसे साथ रखने को तैयार नहीं है।