बलिया में अजीबोगरीब प्यार की हैरतअंगेज कहानी: प्यार में पागल दो बच्चों की मां ने प्रेमी से रचाई शादी, बिलख रहे हैं मासूम

सिकंदरपुर, बलिया न्यूज : प्यार का भूत जब सिर चढ़कर बोलता है तो खुद को धोखा देना और रिश्तों को खराब करना आम बात हो जाती है।

सिकंदरपुर, बलिया न्यूज : प्यार का भूत जब सिर चढ़कर बोलता है तो खुद को धोखा देना और रिश्तों को खराब करना आम बात हो जाती है। दो बच्चों की मां प्रेमी के प्यार में इस कदर चूर थी कि उसे न तो अपने पति का होश था और न ही बच्चों का। पति के प्यार और दो मासूम बच्चों को ठुकराकर मंडप के नीचे सात जन्म साथ रहने की कसम खाने वाली महिला ने शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित बालेश्वर मंदिर में अपने प्रेमी से निकाह कर लिया, जो इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. मामला सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बंगरा चखन गांव का है.

चाखन निवासी राजकुमार प्रजापति की शादी नौ साल पहले बछराजा निवासी रुक्मिणी से हुई थी। विवाहिता के पांच साल का बेटा और सात साल की बेटी है। शादी के कुछ दिनों बाद रुक्मिणी को गांव के ही सुनील कुमार से प्यार हो गया और दोनों एक दूसरे से छुप छुप कर मिलने लगे। जब परिवार समेत मोहल्ले के लोगों को दोनों तरफ प्यार की आग की तपिश महसूस हुई तो उन्होंने इसका विरोध करना शुरू कर दिया, लेकिन प्यार में पागल जोड़ा साथ जीने-मरने को तैयार था.

यह भी पढ़े - चलती ट्रेन में कोच अटेंडेंट ने महिला यात्री से की छेड़छाड़, बलिया से जुड़ा हैं मामला

लोगों के दखल से परेशान होकर दोनों करीब एक माह पहले भाग गए थे। करीब एक सप्ताह पहले घर लौटे प्रेमी जोड़े को देख एक बार फिर चर्चा होने लगी, लेकिन दोनों परिवारों में कहासुनी शुरू हो गई। इस बीच मामला थाने पहुंच गया। बातचीत के दौरान दोनों किसी भी हाल में एक-दूसरे का साथ छोड़ने को तैयार नहीं थे। उधर, परिजन भी उन्हें उस तरह घर में रखने को तैयार नहीं थे। यह देख सुनील और रुक्मिणी ने शनिवार को बालेश्वर नाथ मंदिर में शादी कर ली। हालांकि सुनील का परिवार अब भी उसे साथ रखने को तैयार नहीं है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software