बलिया में इमरजेंसी सेवा छोड़ सभी चिकित्सकीय कार्य 24 घण्टे रहेंगे ठप

बलिया। कोलकाता में महिला जूनियर डाक्टर के साथ बलात्कार तथा उसकी निर्मम हत्या के खिलाफ आईएमए द्वारा पूरे देश में सरकारी एवं गैर सरकारी नर्सिंग होम व अस्पताल के साथ ही मेडिकल कॉलेज को आज यानी शनिवार की सुबह छह बजे से रविवार सुबह छह बजे तक 24 घण्टे के लिए इमरजेंसी सेवा को छोड़कर सभी चिकित्सा कार्य बंद करने का आह्वान किया गया है। सेवा ठप के दौरान पहले से भर्ती मरीजों का ही डॉक्टरों से उपचार करने का आह्वान किया गया है।

इसी क्रम में आईएम, नर्सिंग होम एसोसिएशन बलिया के आह्वान पर जिले के सभी गैर सरकारी नर्सिंग होम व अस्पताल शनिवार की सुबह छह बजे से रविवार सुबह छह बजे तक इमरजेंसी सेवा को छोड़कर सभी चिकित्सा की कार्य बंद रहेंगे। इसके बाद 10 सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक शहीद चौक बलिया में सरकारी एवं गैर सरकारी चिकित्सकों का धरना प्रदर्शन चलेगा। यह जानकारी बलिया नर्सिंग होम के सचिव डॉक्टर बीके गुप्ता ने दी। उन्होंने सभी सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों से कार्य ठप कर समय से धरना में पहुँचने का आह्वान किया है। उधर, प्रांतीय चिकित्सा संघ, बलिया के सचिव सिद्धार्थ मणि दुबे ने बताया कि हम लोग काली पट्टी बांधकर ओपीडी देखेंगे। आगे जैसा भी राष्ट्रीय व प्रांतीय नेतृत्व निर्देश देता है उसके हिसाब से कार्य करेंगे।

यह भी पढ़े - बलिया : अनशनकारियों से 'खुशी' के लिए रेलवे अफसर ने मांगा वक्त, सार्थक पहल पर झूमे लोग

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software