शादी रचाने के बाद बलिया के इस थाने में प्रेमी संग पहुंची युवती, बोली - साहब ! मेरा अपहरण...

बैरिया, बलिया : बैरिया थाना  क्षेत्र के एक गांव से भगाई गई युवती अपहरण के आरोपी युवक से शादी करने के बादद परिजनों के साथ सोमवार को बैरिया थाने में पहुंची। बेहिचक बोली, साहब ! मेरा अपहरण नहीं हुआ। मैं खुद गयी थी। मैं बालिग हूं। अपनी मर्जी से अपने प्रेमी के साथ उसके घर गई हूं। उससे मैंने शादी कर लिया है। किसी तरह की कार्रवाई की कोई जरूरत नहीं है। 

बता दे कि शनिवार को कीनू तिवारी के टोला निवासी भोला तिवारी और उनके पिता दिनेश तिवारी पर युवती के परिजनों ने अपहरण का मुकदमा पंजीकृत कराया था। इसके बाद बैरिया पुलिस सक्रिय हो गई थी। सोमवार को पुलिस के बढ़ते दबाव को देख संबंधित युवती आरोपी युवक के परिजनों के साथ थाने में पहुंच गई। जहां उसने बयान दिया कि मैं बालिग हूं। अपनी मर्जी से मैं शादी किया है। इसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई रोक दी है। मामले की विवेचना कर रहे उप निरीक्षक अखिलेस्वर प्रसाद शर्मा ने बताया कि अपहृता के बयान के अनुसार मुकदमा समाप्त कर दिया जायेगा।

यह भी पढ़े - बलिया पुलिस के हत्थे चढ़े लिफ्ट मांगकर बाइक और मोबाइल लूटने वाले तीन बदमाश

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software