अधिवक्ता चैम्बर, अधिवक्ता भवन और जलपान गृह में स्थित हॉल में स्थान आवंटन के लिए करें आवेदन 

Ballia News : जनपद न्यायाधीश अमित पाल सिंह ने जिला एवं सत्र न्यायालय, बलिया के सभी अधिवक्तागण को सूचित किया है कि न्यायालय परिसर में स्थित अधिवक्ता चैम्बर एवं चौदह कक्षीय न्यायालय भवन के समीप स्थित अधिवक्ता भवन तथा जलपान गृह में स्थित हॉल में स्थान के आवंटन के लिए उच्च न्यायालय द्वारा निर्धारित प्रारूप पर पूर्व में प्रेषित किये गए आवेदन पत्र एवं अन्य प्रपत्र पर आवेदन आमंत्रित किये गये है।

उन्होंने बताया है कि कक्ष/स्थान अधिकतम चार अधिवक्ताओं को आवंटित किया जा सकता है, जिसमें 01 मुख्य आवंटी अधिवक्ता एवं अन्य 03 सह-आवंटी अधिवक्ता होंगे। चैम्बर/स्थान के आवंटन के लिए निर्धारित प्रारूप पर वरिष्ठता के क्रम में 31.10.2024 तक आवेदन पत्रों को नजारत अनुभाग में निर्धारित शुल्क 10,000/- रुपये के डिमांड ड्राफ्ट (Allotment of Advocates chamber, Ballia Judgeship) के नाम से नजारत अनुभाग में जमा कराया जाना होगा, जिससे चैम्बर/स्थान के औपचारिक आवंटन के लिए अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जा सकें। अन्यथा न्यायालय परिसर में स्थित अधिवक्ता भवन में निर्मित चैम्बर में अनाधिकृत रूप से अध्यासित अधिवक्तागण के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़े - लखनऊ: चक्रवात से बदल सकता है मौसम, हल्की बारिश की संभावना

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software