आदर्श समायोजित शिक्षक-शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन बलिया ने बीईओ के माध्यम से सीएम को भेजा यह मांग पत्र

बलिया : आदर्श समायोजित शिक्षक-शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के निर्देशन व जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह प्रवक्ता के आह्वान पर जिले के सभी ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन खण्ड शिक्षा अधिकारी को सौंपा। 

ज्ञापन के जरिये शिक्षामित्रों ने बताया है कि प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालयों में लगभग एक लाख अड़तालीस हजार शिक्षामित्र 23 वर्षों से निरन्तर निष्ठा पूर्वक शिक्षण कार्य कर रहे है। 25 जुलाई 2017 से सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के उपरान्त शिक्षामित्रों के समक्ष उनके परिवार के भरण पोषण का संकट खड़ा हो गया है। इन्ही परिस्थितियों के चलते लगभग 8000 शिक्षामित्रों की आकस्मिक मृत्यु हो चुकी है। हम निरन्तर मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए संघर्ष कर रहे है। 

यह भी पढ़े - बलिया महोत्सव का शानदार आगाज : बंगाल 1947 का प्रदर्शन, फिल्म के सभी कलाकार सम्मानित

IMG-20240723-WA0004

प्रमुख मांग

1. अध्यादेश के माध्यम से शिक्षामित्रों को पुनः सहायक अध्यापक पद पर पदस्थापित किया जाए। उक्त प्रक्रिया पूर्ण होने तक समान कार्य का समान वेतन व समान सुविधाएं प्रदान की जाएं।

2. महिला शिक्षामित्रों को उनकी ससुराल के जनपद के विद्यालयों में स्थानान्तरण के साथ सीसीएल भी प्रदान किया जाए।

3 जिले के अन्तर्गत शिक्षामित्रों को उनके मूल विद्यालय/निकटतम विद्यालय में वापस होने का अवसर प्रदान किया जाए तथा मृतक शिक्षामित्र के परिवार को यथोचित नौकरी/आर्थिक सहायता प्रदान किया जाए।

4. कैशलेस चिकित्सा की सुविधा/आयुष्मान कार्ड की सुविधा प्रदान की जाय।

5. आकस्मिक अवकाश 14 दिए जाए। अर्द्ध आकस्मिक अवकाश एवं 62 वर्ष की सेवा की सुविधा प्रदान की जाए।

A

IMG-20240723-WA0002

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software