- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बहराईच
- बहराइच: नवोदय विद्यालय में छात्र को मारपीट कर किया घायल, सीडब्ल्यूसी ने जताई नाराजगी
बहराइच: नवोदय विद्यालय में छात्र को मारपीट कर किया घायल, सीडब्ल्यूसी ने जताई नाराजगी
बहराइच। नवोदय विद्यालय में सीनियर छात्रों को मैस से खाना लाने के फरमान से मनाही पर बुधवार रात एक बजे सीनियर छात्रों ने दरवाजा तोड़ छात्र पर ताबड़तोड़ हमले कर घायल कर दिया। प्राचार्य ने इसकी जानकारी अभिभावक को अगले दिन सुबह को दी। इलाज भी नही कराया। शाम को छात्र को पिता के साथ जाने की अनुमति मिली। वह बेटे को कोतवाली ले गए। कोतवाल ने इसकी शिकायत सीडब्ल्यूसी में करने को कहा। एफआईआर दर्ज नही हुई, न ही छात्र का मेडिकल कराया गया है।
जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसने रात में ही प्राचार्य वाईसी द्विवेदी से इसकी शिकायत की। वह उसे अपने दफ्तर में रात भर बिठाए रखा। 20 नवम्बर सुबह छह बजे पुलकित के पिता को जानकारी दी।21 नवम्बर को कोतवाल ने उन्हे सीडब्ल्यूसी जाने को कहा।
सीडब्ल्यूसी ने कोतवाल को चिठ्ठी लिख पूंछा कि इस प्रकरण में क्या कार्यवाई हुई। पीड़ित पिता फिर कोतवाली से गया तो कोतवाल ने कहा कि सीडब्ल्यूसी ने एफआईआर को नही लिखा है। इस पर सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष सतीश श्रीवास्तव ने केस दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही देहात कोतवाल पर कार्यवाही की संस्तुति की है।