बहराइच: एलटी लाइन से भड़की चिंगारी, पांच मकान जलकर राख, लाखों का हुआ नुकसान

बौंडी/बहराइच। जिले के कोदही गांव में एलटी लाइन के आपस में टकराने से चिंगारी फूस के मकान पर जा गिरी। जिससे आग लग गई। पांच ग्रामीणों के फूस के मकान जलकर राख हो गए। बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोदही के मजरा ईश्वरनाथ पंडित पुरवा में बिजली की एलटी केबल में भड़की चिंगारी से गांव निवासी बेचेलाल पुत्र मंसाराम के फूस के मकान में आग लग गई।

ग्रामीण जब जब तक आग बुझाने का प्रयास करते, तब तक लपटों ने पड़ोसी बृजमोहन पुत्र दुर्गा,प्रेम पुत्र दुर्गा, रंगीलाल पुत्र भिखारी व राम प्रकाश पुत्र बृजमोहन के मकान को आगोश में ले लिया। देखते ही देखते सभी मकान जलकर राख हो गए।अग्निकांड में गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया।

यह भी पढ़े - बहराइच: ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बीडीओ कार्यालय में फैलाई अराजकता, केस दर्ज 

ग्रामीणों ने अग्निकांड की सूचना फायर ब्रिगेड व थाने की पुलिस व तहसील प्रशासन को दी है। क्षेत्रीय लेखपाल चंद्रप्रकाश ने अग्निकांड में हुई क्षति का आंकलन कर तहसील रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेजा है। चार लाख से अधिक का नुकसान हुआ है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software