Bahraich News: चार पुलिस कर्मी हुए लाइन हाजिर, 36 के कार्य क्षेत्र में हुआ बदलाव, मचा हड़कंप

बहराइच। पुलिस अधीक्षक ने 40 पुलिस कर्मियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। विभिन्न थानों में तैनात चार हेड कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है। सभी को नई तैनाती स्थल पर जाने के निर्देश दिए हैं। इनमें एक उप निरीक्षक भी शामिल हैं।

पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने दो थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर करने के बाद पुलिस कर्मियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है।

यह भी पढ़े - Ayodhya News: सुरक्षा के मद्देनजर बंद किए गए ‘राम की पैड़ी’ की तरफ जाने वाले ये 17 मार्ग

पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक वीरेंद्र राय को न्यायालय की सुरक्षा में तैनात किया गया है। एसपी ने बताया कि विभिन्न थाने और सेल में तैनात सिपाहियों का स्थानांतरण किया गया है। एसपी ने जिले के विभिन्न थानों में तैनात अन्य पुलिस कर्मियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। विभिन्न थाने में तैनात चार हेड कांस्टेबल लाइन हाजिर किए गए हैं। पुरुष सिपाहियों में 15 एक महिला हेड कांस्टेबल समेत 13 महिला सिपाही शामिल हैं।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software