बहराइच: बिजली विभाग का उपभोक्ताओं पर बकाया है 200 करोड़, इस योजना से बकाया जमा करने का प्रयास

बहराइच। जिले के विद्युत उपभोक्ताओं का 200 करोड़ रुपए बिजली का बिल बकाया है। इसकी वसूली के लिए कर्मचारी लोगों को जागरूक कर रहे हैं, लेकिन सफलता नहीं मिल रही है। ऐसे में एकमुश्त समाधान योजना के तहत विभाग बकाया जमा करवाने में लग गया है। इसकी शुरुआत 15 दिसंबर से जिले में होगी।

जिले के शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में 4: 50 लाख बिजली उपभोक्ता है। यह कुल आबादी चौथाई भी नहीं है। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के बिजली उपभोक्ता बिजली का उपयोग कर रहे हैं, लेकिन बकाया जमा करने में सहयोग नहीं कर रहे हैं। जिसके चलते बिजली विभाग का उपभोक्ताओं पर 200 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया हो गया है। इसमें आम लोगों के प्राइवेट ऑफिस भी शामिल हैं। 

यह भी पढ़े - बलिया Cyber पुलिस को मिली सबसे बड़ी उपलब्धि, वापस दिलवाए साइबर ठगी के 18.76 लाख रुपए

अधीक्षण अभियंता विद्युत सत्य प्रकाश ने बताया कि बिजली उपभोक्ताओं का काफी बकाया हो गया है। इसको जमा करवाने के लिए सभी कर्मचारियों और अधिकारियों से वार्ता की गई है। बिजली उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान योजना का लाभ देकर अधिक से अधिक बकाया जमा करवाया जाएगा। इसके लिए जिले भर के पंचायत भवन और कॉमन सर्विस सेंटर पर भी शिविर लगाकर उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान योजना के बारे में जानकारी दी जाएगी।

पहले शत प्रतिशत मिलेगी छूट
अधीक्षण अभियंता विद्युत सत्य प्रकाश ने बताया कि एकमुश्त समाधान योजना 15 दिसंबर से शुरू होगी। यह अभियान 31 जनवरी तक चलेगा। जो पहले चरण में बिजली बिल जमा करवाने के लिए आयेगा, उसे शत प्रतिशत छूट मिलेगी। दूसरे चरण और तीसरे चरण के लोगों में छूट कम हो जाएगी।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software