बहराइच: तो क्या सभासद ने निकाय की बंजर जमीन पर ही कर डाला अवैध कब्जा?

जरवल/बहराइच। एक बार फिर अवैध अतिक्रमण का जिन्न बाहर बाहर होता नजर आ रहा है।मामला नगर पंचायत जरवल के बाजदारी वार्ड का है जहां की सभासद  बिट्टो व उनके मुंदरू आदि ने रातों रात निकाय की खाली पड़ी सरकारी भूमि (बंजर) पर टीन शेड डाल कर अवैध कब्जा कर लिया गया

जब की उक्त सरकारी बंजर जमीन की पैमाइस भी जल्द ही निकाय कर्मियों की मौजूदगी में लेखपाल ने उक्त सरकारी जमीन की पैमाइस भी की थी ताकि उक्त भूमि पर पानी की टंकी या गौ शाला बन सके दूसरी तरफ बाजदारी वार्ड की सभासद श्री मती विट्टो का कहना है कि ये जमीन हमारे पूर्वजों की है टीन शेड भी पुराना है।  बिट्टू ने ये है कहा कि मामला अदालत मे है

यह भी पढ़े - महिला टीमों के बीच श्रेष्ठता का मुकाबला आज से, सीनियर महिला टी-20 ट्रॉफी

कोर्ट पर तमाम लोग बे नकाब भी होंगे। वही जब इस मामले का जिन्न बाहर आने को हुआ की इससे पहले चेयर मैन तस्लीम बानो के साथ ई ओ  खुशबू यादव लाव लस्कर के साथ निकाय कर्मियों को लेकर बाजदारी वार्ड जहां सभासद आदि को लेकर शिकायत अवैध कब्जा की थी वहां सभासद के साथ ई ओ और चेयर मैन तथा चेयर मैन के पति के बीच काफी नोक झोंक हुई निकाय प्रशासन द्वारा पुलिस को भी सूचना दे दी गई ई ओ खुशबू यादव ने शक्त लहजे मे सभासद व उसके पति को चेतावनी दी की अवैध कब्जा हटा तो तो ही आप दोनो के लिए बेहतर होगा साथ ही किसी पे तोहमत भी न लगाए जिस पर सभासद व उसके पति ने कहा कोर्ट पे जवाब देना।

“सभासद द्वारा अवैध कब्जेदारी को लेकर एस डी एम को सूचना दे दी गई है जिला प्रशासन के संज्ञान में भी उक्त प्रकरण की जानकारी हो चुकी है जल्द ही सभासद द्वारा किया गया सरकारी जमीन से अवैध कब्जा बल पूर्वक हटवाया जावेगा सभासद के विरुद्ध विधिक भी होगी”
खुशबू यादवअधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत जरवल

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software