Bahraich court news :पत्नी के हत्यारोपी पति को दस वर्ष का सश्रम करावास, लगाया जुर्माना 

बहराइच: पत्नी की दहेज हत्या के आरोप में शुक्रवार को विशेष न्यायाधीश एफटीसी प्रथम की कोर्ट ने पति को दस वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने पति को सात हजार के अर्थदंड से दंडित भी किया है।

रूपईडीहा थाना क्षेत्र के सोरहिया गांव निवासी मिट्ठू लाल ने 16 दिसंबर 2018 को थाने पर तहरीर देकर कहा था कि उसकी 23 वर्षीय बेटी सुदामा का विवाह मई 2017 में थाना क्षेत्र के खैरहनिया गांव निवासी राजकुमार उर्फ पम्मन के साथ हिंदू रिति रिवाज के साथ किया गया था। पिता का आरोप था कि विवाह के बाद पति द्वारा अतिरिक्त दान-दहेज में मोटर साइकिल और बेड की मांग की जा रही थी। दहेज न मिलने के चलते राजकुमार द्वारा बेटी की हत्या कर दी गई है। पिता की तहरीर के आधार पर थाने की पुलिस ने पति के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदम दर्ज कर विवेचना शुरू किया था। विवेचना अधिकारी ने मुकदमें में तीन जनवरी 2019 को आरोपपत्र सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया था। 

यह भी पढ़े - Kanpur: कथित मीडियाकर्मी व परिजनों पर लगे ये आरोप...पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि पुलिस महानिदेश लखनऊ के निर्देशन में चलाए जा रहे आपरेशन कन्विक्शन के तहत त्वरित कार्रवाई के लिए विशेष लोक अभियोजक गिरीशचंद्र शुक्ला व थाने के पैरोकार अरविंद चौरसिया की प्रभारी पैरवी के तहत शुक्रवार को विशेष न्यायाधीश एफटीसी प्रथम आनंद शुक्ला की कोर्ट पर मुकदामें में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने अभियुक्त राजकुमार को दोषसिद्ध करते हुए दस वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने अभियुक्त को सात हजार के अर्थदंड से दंडित भी किया है। अर्थदंड अदा न करने की स्थित में अभियुक्त को सात माह का अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
मऊ : प्रबंधक और तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक की मिली भगत से जिले के माध्यमिक विद्यालयों में पिछले एक वर्षों...
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत 
महिमा फिजियोथेरेपी क्लीनिक में मरीजों को दी जा रही फिजियोथेरेपी की बेहतर सुविधा
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software