- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बहराईच
- बहराइच : बीईओ और मास्टर ट्रेनर समेत 70 प्रशिक्षणार्थी मिले नदारद, स्पष्टीकरण तलब
बहराइच : बीईओ और मास्टर ट्रेनर समेत 70 प्रशिक्षणार्थी मिले नदारद, स्पष्टीकरण तलब
जरवलरोड/ बहराइच: ब्लॉक मुख्यालयों पर ब्लॉक संसाधन केदो में चल रहे एफएलएन प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रति जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी काफी गंभीर है। मंगलवार सुबह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी ने ब्लॉक संसाधन केंद्र जरवल का औचक निरीक्षण किया। लेकिन यहां प्रशिक्षण व्यवस्था चरमराई हुई मिली।
बीएसए ने बताया कि मौके पर निरीक्षण के समय न तो खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार सिंह उपस्थित मिले न ही प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए मास्टर ट्रेनर समय से पहुंचे थे। प्रशिक्षण समुचित चलता हुआ नहीं पाया गया। ब्लॉक संसाधन केंद्र पर 2 बैच 50-50 के चल रहे है, लेकिन निरीक्षण के समय प्रथम बैच में 50 के सापेक्ष 9 एवं द्वितीय बैच में 50 के सापेक्ष 21 प्रशिक्षणार्थी ही उपस्थित मिले। बीएसए ने एफएलएन प्रशिक्षण के प्रति खंड शिक्षा अधिकारी, मास्टर ट्रेनर और प्रशिक्षणार्थियों के गंभीर न होने पर चिंता जताते हुए सभी से स्पष्टीकरण तलब किया है।