बहराइच : बीईओ और मास्टर ट्रेनर समेत 70 प्रशिक्षणार्थी मिले नदारद, स्पष्टीकरण तलब

जरवलरोड/ बहराइच: ब्लॉक मुख्यालयों पर ब्लॉक संसाधन केदो में चल रहे एफएलएन प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रति जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी काफी गंभीर है। मंगलवार सुबह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी ने ब्लॉक संसाधन केंद्र जरवल का औचक निरीक्षण किया। लेकिन यहां प्रशिक्षण व्यवस्था चरमराई हुई मिली। 

निरीक्षण के दौरान बीएसए अव्यक्त राम तिवारी को बीईओ और मास्टर ट्रेनर के साथ 70 प्रशिक्षणार्थी शिक्षक और शिक्षामित्र भी नदारद मिले। बीएसए ने व्यवस्था के प्रति नाराजगी जताते हुए सभी से स्पष्टीकरण तलब किया है। सरकार की ओर से प्राथमिक विद्यालय में अध्ययन छात्र-छात्राओं को भाषा और गणित में पारंगत बनाने के लिए शिक्षक और शिक्षामित्र को एफएलएन (Foundational Literacy and Numeracy) प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। जिले के सभी ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर प्रशिक्षण 50-50 के बैच में संचालित हो रहा है। मंगलवार सुबह ब्लॉक संसाधन केंद्र जरवल की एफएलएन प्रशिक्षण व्यवस्था जांचने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी सुबह 10:00 प्रशिक्षण केंद्र पर पहुंच गए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को यहां पर व्यवस्थाएं चरमराई मिली।

यह भी पढ़े - रामपुर : हाईटेक युग में भी लोगों को भा रहे मिट्टी के खिलौने, दीये खरीदने पर जोर

बीएसए ने बताया कि मौके पर निरीक्षण के समय न तो खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार सिंह उपस्थित मिले न ही प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए मास्टर ट्रेनर समय से पहुंचे थे। प्रशिक्षण समुचित चलता हुआ नहीं पाया गया। ब्लॉक संसाधन केंद्र पर 2 बैच 50-50 के चल रहे है, लेकिन निरीक्षण के समय प्रथम बैच में 50 के सापेक्ष 9 एवं द्वितीय बैच में 50 के सापेक्ष 21 प्रशिक्षणार्थी ही उपस्थित मिले। बीएसए ने एफएलएन प्रशिक्षण के प्रति खंड शिक्षा अधिकारी, मास्टर ट्रेनर और प्रशिक्षणार्थियों के गंभीर न होने पर चिंता जताते हुए सभी से स्पष्टीकरण तलब किया है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software