बदायूं: नीलकंठ महादेव मंदिर-जामा मस्जिद मामले की अगली सुनवाई 23 अगस्त को

बदायूं। नीलकंठ महादेव-जामा मस्जिद मामले में अगली सुनवाई 23 अगस्त को होगी। मस्जिद पक्ष की प्रतिवादी संख्या दो वक्फ बोर्ड को अपनी बहस शुरू करनी थी लेकिन अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य से विरत रहने के कारण शनिवार को बहस नहीं हो सकी।

अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश पटेल की ओर से सिविल जज सीनियर डिविजन की अदालत में याचिका दायर की गई थी। इसमें जामा मस्जिद शम्सी की जगह नीलकंठ महादेव मंदिर होने का दावा किया है। सिविल जज सीनियर डिविजन एफटीसी न्यायालय के न्यायाधीश मनीष कुमार की अदालत में मुकदमा चल रहा है। सरकार की तरफ से पैरवी कर रहे अधिवक्ता संजीव वैश्य ने अपनी बहस पूरी कर दी थी। मस्जिद पक्ष की तरफ से एक पक्ष इंतजामिया कमेटी ने अपनी को बहस समाप्त कर दिया है। वक्फ बोर्ड के अधिवक्ता  अपनी बहस शुरू करेंगे। पिछली तिथि पर वक्फ बोर्ड के अधिवक्ता के अस्वस्थ होने की वजह से बहस नहीं हो पाई थी। मस्जिद पक्ष की बहस के बाद वादी पक्ष फिर बहस करेगा। सरकार के अधिवक्ता ने न्यायालय में इसके प्राचीन स्मारक होने के बिंदु पर बहस की, जो पूरी हो चुकी है। अब इस बात पर सुनवाई होनी है कि वाद चलेगा या नहीं। इसी मामले में 23 अगस्त अगली तिथि  है।

यह भी पढ़े - मुंगारी टोल प्लाजा पर छात्रा से छेड़छाड़, टोलकर्मी को सैंडल लेकर दौड़ाया और फिर...

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software