बदायूं: जान का सता रहा था डर इसलिए कर दी युवक की हत्या...जानिए मामला

बदायूं: थाना इस्लामनगर क्षेत्र के गांव विजयपुर निवासी अभिषेक की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले जमीन को लेकर चल रही रंजिश के चलते उन्हें अभिषेक से डर लगने लगा था।

अपनी जान का डर सता रहा था। जिसके चलते उन्होंने प्लान बनाकर खेत पर अभिषेक की हत्या कर दी थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेजा है। 

यह भी पढ़े - बहराइच: कासगंज महिला अधिवक्ता की हत्या के विरोध में वकीलों ने कार्य बहिष्कार कर किया प्रदर्शन

गांव विजयपुर निवासी आशीष शर्मा उर्फ रामजी पुत्र चंद्रपाल खेती में अपने परिजनों का सहयो करते थे। 21 मई सुबह पांच बजे वह घर पर टहलने जाने की बात कहकर खेत पर गए थे। काफी देर तक वापस नहीं लौटे। आसपास तलाश करने के बाद भी कुछ पता नहीं चल सका। दोपहर में किसी ने परिजनों को बताया कि आशीष शर्मा गांव निवासी गुलफाम के खेत पर पड़े हैं।

परिजन खेत पर पहुंचे। उन्हें लगा कि उन्हें सांस ने डस लिया होगा। वह आशीष शर्मा को चंदौसी के चिकित्सक के पास ले गए। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया लेकिन बताया कि उन्हें सांस नहीं डसा है।

इसी दौरान परिजनों ने उनके शरीर और गर्दन पर निशान देखे तो हत्या की आशंका जताई। पुलिस ने अगले दिन शव का पोस्टमार्टम कराया तो गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई। मृतक के भाई राजेश ने गांव निवासी रामखिलाड़ी यादव पुत्र नेकसू, उनके बेटे सोनू, नीरज और वीरेश पुत्र गंगा सहाय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 

प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह ने बुधवार सुबह लगभग नौ बजे दो आरोपी रामखिलाड़ी यादव और सोने को नूरपुर पिनौनी तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते उन्होंने ही आशीष शर्मा की हत्या की थी। 

 

आरोपियों ने कपड़े से बनाया था रस्सीनुमा फंदा
आरोपियों का अभिषेक शर्मा से जमीन खरीदने को लेकर विवाद हुआ लेकिन कभी ज्यादा बात नहीं बिगड़ी थी लेकिन वह लोग अभिषेक से डर रहे थे। आरोपियों के अनुसार अभिषेक उन्हें जान माल का नुकसान पहुंचाने की फिराक में थे।

जिसके चलते उन्होंने 21 मई सुबह अभिषेक को अकेला पाकर खेत पर उन्हें लात-घूसे और डंडे से बुरी तरह से पीटा और जमीन पर पलट दिया। कपड़े से रस्सीनुमान फंदा बनाया और अभिषेक की गर्दन में डालकर कस दिया। शव गुलफाम के खेत में डाल दिया था।

आरोपी सोनू के खिलाफ साल 2020 में भी छेड़छाड़, मारपीट, जबरन घर में घुसने, धमकाने और पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक के साथ वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज कुमार, सिपाही अंकुश कुमार व अंकित कुमार रहे।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software