बदायूं: रात में मंदिर में रख दिए घंटे...चक्कर में पड़े लोग, अब वजह की तलाश कर रही पुलिस

ओरछी : थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र में एक अजीब मामला सामने आया है। रात में किसी ने मंदिर में पीतल के लगभग आधा दर्जन घंटे चुपचाप रख दिए। बुधवार सुबह मंदिर में पूजा करने गए ग्रामीणों ने घंटे देखे तो हैरत में पड़ गए कि रात में किसी ने भगवान को घंटे अर्पित किए लेकिन जमीन पर रखकर क्यों चला गया ? घंटों में मिट्टी लगी हुई थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मंदिर में पुराने घंटे रखने वाले और वजह की तलाश कर रही है। 

मामला मुरादाबाद-फर्रुखाबाद राजमार्ग पर थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव परमानंदपुर स्थित शनि देव मंदिर का है। मंगलवार रात किसी ने मंदिर में मां काली, भगवान शिव की मूर्ति के आगे पुराने घंटे रख दिए। बुधवार सुबह लोग मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो माता की मूर्ति और शिवलिंग के पास वजनदार घंटे रखे मिले। जिनपर जंजीर बंधी हुई थीं। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। 

यह भी पढ़े - UP IAS Promotion: यूपी में 150 IAS अधिकारियों का प्रमोशन, 7 ऑफिसर बनाए गए प्रमुख सचिव

ग्रामीणों से घंटों के बारे में जानकारी की। ग्रामीणों ने अनभिग्यता जाहिर की। पुलिस सभी घंटे साथ ले गई। एक घंटा पर जिला संभल चंदौसी देवकीनंदन हलवाई लिखा हुआ था। आधा दर्जन से ज्यादा घंटा मिट्टी लगी हुई थी। घंटों में जंजीर बंधी हुई थीं। कुछ ही दूरी पर एक प्लास्टिक का बोरा भी पड़ा था। आशंका जाहिर की जा रही है कि कहीं किसी मंदिर से घंटे चोरी करके जमीन में दबा दिए होंगे और फिर इस मंदिर पर लाकर रख दिए होंगे।

इन मूर्तियों के पास रखे गए घंटे
किसी ने शनि देव के मंदिर में छोटे-छोटे पांच घंटा, महादेव के मंदिर में सबसे बड़ा घंटा, समाधि पर एक घंटा रखा था। उन सभी घंटों पर मिट्टी लगी हुई थी। रात में किसी समय यह घंटे रखे गए होंगे। आसपास रहने वालों ने भी मंदिर में आते किसी को नहीं देखा।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software