- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- अयोध्या
- Ayodhya News : नहीं लगे ऑलवेदर बल्ब, रिफ्लेक्टर भी गायब
Ayodhya News : नहीं लगे ऑलवेदर बल्ब, रिफ्लेक्टर भी गायब
अयोध्या: दिसंबर माह का दूसरा सप्ताह चल रहा है, सुबह शाम धुंध छाने लगी है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जल्द ही कोहरा पड़ेगा। लेकिन अभी तक रोडवेज प्रशासन ने कोहरे में हादसे को रोकने के मुकम्मल इंतजाम नहीं किए हैं। अयोध्या डिपो की बसों पर अभी तक ऑल वेदर लाइटें नहीं लगी है, साथ ही रिफलेक्टर आदि भी नहीं लगाया गया है। जबकि रोडवेज प्रशासन ने नवंबर माह में ही तैयारियों को लेकर निर्देश जारी किए थे।
परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक विमल राजन ने बताया कि सभी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश दिए गए हैं। तैयारियां की जा रही हैं। बताया कि निर्देश दिया गया है कि चालकों को निर्देश दिए गए हैं कि घना कोहरा होने पर बसों को कहीं सुरक्षित स्थान जैसे होटल, ढाबा, पुलिस थाना आदि पर खड़ी कर दें। बताया कि ज्यादा कोहरा पड़ने पर रात में बसों का संचालन स्थगित भी किया जा सकता है।
रेल इंजनों में लगे फॉग डिवाइस
रेलवे ने लोको पायलट को फॉग सेफ्टी डिवाइस उपलब्ध करा दिए हैं, जिसे इंजन पर लगा दिया गया है। इन सभी में धुंध-कोहरे वाले रेलखंड की जीपीएस मैपिंग भी है। डिवाइस ऑन होने के बाद जीपीएस सभी सिग्नलों की दूरी के बारे में लोको पायलेट को पूर्व में ही अवगत कराता रहता है। जिससे लोको पायलेट अपनी गाडी की स्पीड की नियंत्रित कर सकता है। फिश प्लेटों का अनुरक्षण, ट्रेक रिन्यूअल जैसे कार्य पूरे किए जा चुके हैं।
लोको पायलेट को सिगनल एवं अन्य संकेतकों की दृश्यता ठीक प्रकार से दिखे इसके लिए संकेतकों पर पुनः पेटिंग एवं चमकीले साइन बोर्ड तथा संकेतकों के पास गिट्टियों को चूने से रंगा गया है। अयोध्या रेलखंड पर कोहरे के चलते कुछ ट्रेनों का संचालन भी बाधित रह सकता है। बहराइच-अयोध्या-वाराणसी इंटर सिटी पूर्व में ही स्थगित की जा चुकी है। गोसाईगंज रेलवे स्टेशन के अधीक्षक एमएन मिश्र ने बताया कि कोहरे को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां की जा चुकी है।