अयोध्या: 24 राजपत्रित अधिकारियों की निगरानी में होगी परिषदीय विद्यालयों की एनएटी परीक्षा, जानिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी

अयोध्या। परिषदीय विद्यालयों की नेशनल एचीवमेंट सर्वे (एनएएस) की परीक्षा चार दिसंबर को होगी। वहीं निपुण एसेसमेंट टेस्ट (एनएटी) 25 व 26 नवंबर को होगी। दोनों परीक्षाएं ओएमआर शीट पर करायी जाएंगी। इसे लेकर जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने निगरानी के लिए 24 राजपत्रित अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है। सभी नोडल अधिकारियों को ब्लाक आवंटित किए गए हैं। 

इसमें कक्षा तीन एवं कक्षा छह में भाषा, गणित व परिवेश के ज्ञान और कक्षा नी में भाषा, गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान विषय में विद्यार्थियों की दक्षताओं का आंकलन किया जाएगा। निपुण एसिसमेंट टेस्ट के बाद शिक्षकों द्वारा परख एप के माध्यम से ओएमआर शीट को स्कैन कर अपलोड किया जाएगा। शीट अपलोड करने के बाद स्कूल के प्रधानाध्यापक सभी खंड शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी बीएसए को इसकी जानकारी देंगे। टेस्ट के बाद बच्चों की ओएमआर सीट दो महीने तक सुरक्षित रखा जाएगा। 

यह भी पढ़े - Road accident in Ballia : सड़क हादसे में ई-रिक्शा चालक की मौत

परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक के बच्चों की ओएमआर शीट शिक्षक के माध्यम से ओएमआर शीट को स्कैन कर अपलोड किया जाएगा। शीट अपलोड करने के बाद स्कूल के प्रधानाध्यापक सभी खंड शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी बीएसए को इसकी जानकारी देंगे। टेस्ट के बाद बच्चों की ओएमआर सीट दो महीने तक सुरक्षित रखा जाएगा। 
परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक के बच्चों की ओएमआर शीट शिक्षक खुद भरेंगे। इस टेस्ट में कक्षा एक से आठ तक के तीन लाख से अधिक बच्चे भाग लेंगे। कक्षा चार और पांच में हिंदी, गणित, अंग्रेजी और पर्यावरण अध्ययन की परीक्षा होगी। कक्षा छह से आठ के छात्रों की हिंदी, गणित, अंग्रेजी और सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी। 25 नवंबर को कक्षा एक से तीन और 26 नवंबर को कक्षा चार से आठ के छात्रों की परीक्षा होगी। परख एप पर परीक्षा होने के दो घंटे के भीतर शिक्षकों को ओएमआर शीट स्कैन और अपलोड किया जाएगा।

कौन राजपत्रित अधिकारी को कहां मिली जिम्मेदारी

जिला विकास अधिकारी सोहावल, प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मसौधा, जिला विद्यालय निरीक्षक पूराबाजार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी मया, जिला पंचायत राज अधिकारी बीकापुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी तारुन, जिला युवा कल्याण अधिकारी हैरिंग्टनगंज, जिला सेवा योजन अधिकारी रुदौली, जिला उद्योग महाप्रबंधक मवई, जिला प्रोबेशन अधिकारी मिल्कीपुर, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमानीगंज, जिला दिव्यांग जन कल्याण अधिकारी नगर क्षेत्र में लगाए गए हैं। इन सभी अधिकारियों के साथ संबधित ब्लाकों के खंड विकास अधिकारी और नगर क्षेत्र में उप नगर आयुक्त को लगाया गया है। जिन्हें मिला कर कुल 24 अधिकारी तैनात किए गए हैं।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software