Road Accident In Auraiya: कोहरे में आलू लदी डीसीएम तालाब में गिरी, चालक- परिचालक की डूबने से मौत... रात भर पड़े रहे शव

औरैया: सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव शहाब्दा के निकट कोहरे के कारण डीसीएम तालाब में जा गिरी। जिससे चालक व परिचालक उसी में दब गए और बाहर न निकल सके और दोनों की डूबने से मौत हो गई। शव रात भर तालाब में ही पड़े रहे।

IMG-20240126-WA0010

यह भी पढ़े - Retired IPS सुबेश कुमार सिंह का निधन :  68 वर्षीय आईपीएस कैंसर बीमारी से पीड़ित थे

सुबह जब ग्रामीणों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पहुंचकर क्रेन से डीसीएम को निकाला और दोनों शव को बाहर निकाला। पहचान होने पर परिजनों को सूचना दी। मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मचा है।

शहाब्दा गांव निवासी 30 वर्षीय अंकुश दिवाकर पुत्र अशोक दिवाकर डीसीएम में चालक है। गुरुवार की रात वह डीसीएम में आलू लोड कर महाराष्ट्र जा रहा था। उसके साथ परिचालक लहार भिंड निवासी धर्मेंद्र भी था।

IMG-20240126-WA0012

अंकुश ने कोहरे के कारण रात गांव में रुककर सुबह चलने की बात कही। अंकुश डीडीएम लेकर गांव शहाब्दा जा रहा था। रास्ते में कोहरे में कारण वह सड़क छोड़ गया और डीसीएम तालाब में जा गिरी। अंकुश और धर्मेंद्र उसी में फंस गए और निकल नही सके जिससे दोनों की डूबने से मौत हो गई।

IMG-20240126-WA0011रात भर शव तालाब में डीसीएम के साथ पड़े रहे। सुबह जब ग्रामीण निकले तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पर कोतवाल पंकज मिश्रा मय फोर्स के पहुंच गए और क्रेन बुलाकर डीसीएम और दोनों शव को बाहर निकाला। सूचना पर परिजन भी रोते बिलखते आ गए। पुलिस ने दोनो शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software