मुकदमा वापस नहीं लेने पर शिक्षक के बेटे को दी धमकी, रिपोर्ट दर्ज

गजरौला,अमरोहा: उत्पीड़न से परेशान होकर आत्महत्या करने वाले संविलियन विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजीव कुमार के पुत्र को कुछ लोगों ने मुकदमा वापस न लेने पर धमकी दी है। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज करते पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपियों में शिक्षक राघवेन्द्र सिंह व पुष्पराज को पहचाने जाने की बात भी तहरीर में कही गई है।

बता दें कि एक अक्टूबर को सुल्तानठेर स्थित संविलियन विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजीव कुमार ने अपने कक्ष में फंदे पर लटककर जान दे दी थी। इस मामले में उन्होंने एक सुसाइड नोट और एक 18 पेज का सुसाइड रजिस्टर भी छोड़ा था। मृत शिक्षक के पुत्र अनुज ने सुसाइड नोट के आधार पर शिक्षक दंपति राघवेन्द्र सिंह व सरिता सिंह समेत बीएसए डॉ. मोनिका सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हालांकि पुलिस अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। इस मामले में कई बार शिक्षक के परिजन वरिष्ठ अधिकारियों से भेंट करके आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग भी कर चुके हैं। 

यह भी पढ़े - शिक्षिका ने शिक्षक पर लगाया अश्लील बातें करने का आरोप

अब इस मामले में एक और मोड़ सामने आया है। मृत शिक्षक के पुत्र अनुज ने एक और रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें आरोप है कि जब वह अपने घर की ओर जा रहा था तो उसे रास्ते में बाइकों पर सवार चार लोग मिले, जिन्होंने मुकदमा वापस न लेने पर धमकी दी। अनुज के मुताबिक धमकाने वालों में आरोपी राघवेन्द्र सिंह व पुष्पराज को उसने पहचान लिया, जबकि दो अन्य को वह नहीं पहचान सका। प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software