अमरोहा : दहेज के लिए पिता ने ईंट से हमला कर बेटे को किया घायल

हसनपुर(अमरोहा): दहेज की मांग पूरी न करने पर बहू को छोड़ने की बात कहने पर पिता-पुत्र में झगड़ा हो गया। पिता ने पुत्र के सिर पर ईंट मारकर घायल कर दिया। घायल पुत्र अपनी पत्नी के साथ कोतवाली पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर लेकर घायल का उपचार कराया है।

गांव कालाखेड़ा निवासी जीशान की शादी 27 नवंबर 2022 को गजरौला थाना क्षेत्र के गांव शेरपुर निवासी तबस्सुम से हुई थी। तबस्सुम के परिवार वालों ने दान-दहेज देकर बेटी को विदा किया था। जीशान के परिवार वाले कुछ समय बाद ही और दहेज मांगने लगे। इसे लेकर घर में झगड़ा रहने लगा। गुरुवार की सुबह जीशान नाई की दुकान पर काम करने चला गया। इसके बाद उसके पिता, मां, बहन व भाभी ने दहेज की मांग करते हुए उसकी पत्नी के साथ मारपीट की।

यह भी पढ़े - बहराइच: कासगंज महिला अधिवक्ता की हत्या के विरोध में वकीलों ने कार्य बहिष्कार कर किया प्रदर्शन

जानकारी मिलने पर जीशान घर पहुंचा और पत्नी से दहेज मांगने तथा मारपीट करने का विरोध किया। इस पर परिवार के चारों सदस्यों ने उसके साथ भी मारपीट की। इसी बीच पिता दिलावर ने ईंट उठाकर उसके सिर में मार दी। इससे वह घायल हो गया। इसके बाद घायल जीशान अपनी पत्नी के साथ कोतवाली पहुंचा और पिता दिलावर, मां नूरजहां, बहन रेशमा व भाभी अफसाना के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने घायल जीशान का सीएचसी में उपचार कराया। वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर बृजमोहन ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट व तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software