अमरोहा : सेना के जवान की कार और स्कूली बस की भिड़ंत, 5 बच्चों सहित 9 घायल

हसनपुर (अमरोहा)। कोतवाली क्षेत्र में गजरौला मार्ग पर स्कूल के बच्चों की बस और कार की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। इसमें कार सवार दंपती, बस चालक और पांच बच्चों सहित नौ लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। 

कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार सुबह साढ़े 7 बजे हसनपुर-गजरौला मार्ग पर मनौटा पुल के पास घना कोहरा होने के कारण गांव सिहाली जागीर स्थित लिटिल चिल्ड्रेन अकादमी की बस गांव मछरई से बच्चों को लेकर गांव आगापुर में बच्चे लेने जा रही थी। जैसे ही बस आगापुर की पुलिया के पास पहुंची तो हसनपुर की ओर से आ रही एक कार से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। कार में सवार चंदौसी निवासी आर्मी के जवान अमरजीत सिंह सिरोही, उनकी मां क्रांति और पत्नी निधि के साथ दवाई लेने जा रहे थे। भिड़ंत होने के बाद स्कूल की बस में सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई। ब

यह भी पढ़े - दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला टीचर की हत्या, सगे जीजा ने घर में घुसकर चाकू से काट दिया गला

स में 17 बच्चे सवार थे। हादसे की सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। हादसे में कार चालक अमर जीत सिरोही, पत्नी निधि, उनकी मां क्रांति, स्कूल बस चालक अकरम गंभीर रूप से घायल हो गए। बस में सवार छात्रा रिफा, अलीशा, हरीशवा, छात्र आरान और सुभान मामूली रूप से घायल हो गए। हादसे में नौ लोग घायल हुए हैं।

घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने घायल अमरजीत सिंह, निधि, क्रांति और बस चालक अकरम को हायर सेंटर रेफर कर दिया। मनौटा पुलिस चौकी इंचार्ज सत्येंद्र कुमार नागर ने बताया कि हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। अगर तहरीर प्राप्त होती है तो जांच कार्रवाई की जाएगी। 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software