Katehari By Election Result: काटेहरी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना शुरू

अंबेडकरनगर। कटेहरी विधानसभा उप निर्वाचन की मतगणना को चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह और पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ की मौजूदगी में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अकबरपुर मैं सुबह 8 बजे से मतों की गिनती शुरू हो गई है। अकबरपुर स्थित राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में 14 टेबलों पर 56 कर्मचारी वोटो की गिनती करने में जुटे हुए हैं। 31 राउंड में मतगणना संपन्न होगी।

बता दें कि मतगणना कार्य सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में किया जा रहा है। मतगणना की तैयारी के दृष्टिगत सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। कटेहरी विधानसभा उपचुनाव में 20 नवंबर को 425 बूथों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ था। जहां पर कुल 4 लाख एक हजार 165 मतदाताओं को अपने मताधिकार का मौका मिला था। जिसमें से 56.89 फीसदी मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। सबसे पहले पोस्टल बैलेट के जरिए जिन लोगों ने मतदान किया था उनकी गिनती हो रही है। इसके बाद ईवीएम के मतों की गिनती का सिलसिला शुरू होगा।

यह भी पढ़े - Barabanki News :सड़क हादसे में घायल युवक की मौत, कई हिस्सों में टूटकर बिखरा हेलमेट

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software