अवैध रूप से संचालित अस्पताल, क्लीनिक, पैथ लैब पर करें कड़ी कार्यवाही :जिलाधिकारी

अंबेडकरनगर। कल हुई जच्चा बच्चा की मौत के बाद जिला अधिकारी ने घटना का संज्ञान लिया है। जिसमे चिकित्सक की गिरफ्तारी भी हो गई है। अवैध रूप से संचालित अस्पतालों पर रोक लगाने के संबंध में जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आवश्यक बैठक की गई। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं समस्त उप जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र मे भ्रमण कर संचालित अवैध अस्पतालों को चिन्हित करते हुए नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित करें।

उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि निजी अस्पताल प्रबंधन अभिलेख मानक पर ठीक न होने के उपरांत व निजी अस्पतालों/ क्लिनिको एवं पैथ लैब का पंजीकरण नहीं करने वाले संस्थाओं पर विधिक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। अवैध रूप से संचालित अस्पतालों व क्लिनिको एवं पैथ लैब पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी विभागीय टीम लगाकर कार्रवाई सुनिश्चित करते रहें। यदि इन कार्यों में लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ कङी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। बैठक के दौरान उप मुख्य चिकित्साधिकारी एवं समस्त एम0ओ0आई0सी0 उपस्थित रहें।

यह भी पढ़े - बाबू मैनेजर सिंह मैराथन में चमका जम्मू-काश्मीर का रबी, रैंकरों को पुरस्कृत प्रभारी मंत्री और परिवहन मंत्री ने किया बड़ा ऐलान

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software